होते-होते रह गई रेखा और इस मशहूर क्रिकेटर की शादी! अमिताभ से अलग होने के बाद हुआ था अफेयर
हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को भला कौन नहीं जानता। रेखा जहां भी जाती है लोगों की नजर उन पर टिकी रहती है। शानदार एक्टिंग से लेकर अपने खूबसूरत अंदाज के लिए मशहूर रेखा की निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल रही। कई लोगों के साथ अफेयर के बावजूद रेखा वर्तमान में सिंगल जिंदगी जी रही है।
गौरतलब है कि रेखा का नाम अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद मेहरा और अक्षय कुमार जैसे कई पॉपुलर अभिनेता के साथ जुड़ चुका। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रह चुके इमरान खान भी उनके इश्क में पागल थे। तो आइए जानते हैं रेखा और इमरान खान के अफेयर के बारे में…
अमिताभ से दूर होने के बाद इमरान संग था अफेयर
बता दें, कई फिल्मों में काम करने के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर्स शुरू हुआ। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन फिर इनका रिश्ता किसी कारण टूट गया। इसके बाद अमिताभ बच्चन की शादी मशहूर एक्ट्रेस जया भादुरी यानी कि जया बच्चन से हो गई और रेखा और अमिताभ एक दूसरे से अलग हो गए।
अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद रेखा का दिल मशहूर क्रिकेटर रह चुके और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर आया था। बता दे इमरान खान 90 के दशक के हैंडसम और पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक थे। रेखा और इमरान खान को यह लेकर यह चर्चा होने लगी थी कि यह दोनों जल्द ही एक दूसरे से शादी भी रचा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि रेखा की मां ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी।
रेखा से मिलने के लिए भारत आते थे इमरान खान
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेखा की मां दोनों के रिश्ते से इतने ज्यादा खुश थी कि उन्होंने एक ज्योतिषी से इन दोनों के रिश्तो का भविष्य जानने के लिए संपर्क भी किया था। इसके बाद खुद इमरान खान भी रेखा से मिलने के लिए भारत आए थे और यहां पर मुंबई में दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ वक्त बिताया था।
बता दे इमरान और रेखा को कई बाहर नाइटक्लब और समुद्र के किनारे देखा जा चुका था। इतना ही नहीं बल्कि इनका अफेयर उस दौरान और भी सुर्खियों में रहा जब इमरान खान ने खुद रेखा संग अपने अफेयर पर बातचीत हुई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “कुछ समय के लिए अभिनेत्री का साथ मुझे पसंद आया। थोड़े समय के लिए उनके साथ मुझे मजा आया और फिर मैं आगे बढ़ गया। मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।”
बता दें रेखा ही नहीं बल्कि इमरान खान का नाम मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान और शबाना आजमी जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका था। क्रिकेट की दुनिया को छोड़ने के बाद इमरान खान ने साल 2018 में राजनीति में कदम रखा और वह पार्टी ‘तहरीक ए इंसाफ’ की जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने।