पिता की तरह नाम नहीं कमा पाई राज बब्बर की बेटी जूही, शादीशुदा शख्स को बनाया अपना पति
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। राज बब्बर ने ना केवल बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया, बल्कि वह पंजाबी फिल्मों के भी एक जाने-माने अभिनेता रहे हैं। बता दें उन्होंने साल 1977 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने ‘इतिहास’, ‘गर्दिश’, ‘कल की आवाज’, ‘जिद्दी’, ‘घायल’, ‘मेरा घर मेरे बच्चे’ जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ-साथ राज बब्बर की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने 2 शादियां की थी जिनमें उनकी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर के बारे में जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने पिता की तरह बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई।
साल 2003 में जूही ने किया था डेब्यू…
बता दें, जूही बब्बर का जन्म 20 जुलाई 1979 राज बब्बर और नादिरा बब्बर के घर हुआ। माता-पिता के एक्टिंग से जुड़े होने के कारण जूही को भी बचनप से ही एक्टिंग का शौक था। ऐसे में उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन पहली फिल्म से वह फ्लॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई।
दरअसल उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद जूही ने कुछ और अन्य फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन वह अपने पिता की तरह बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई। इसी बीच उन्होंने टेलीविजन के मशहूर एक्टर अनूप सोनी के साथ शादी रचा ली।
शादीशुदा थे अनूप सोनी
खास बात यह है कि अनूप सोनी पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि इसी बीच वह जूही बब्बर को दिल दे बैठे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। कहने वाले यह भी कहते हैं कि जूही बब्बर और अनूप सोनी सीक्रेट ली लिव-इन में रहने लगे थे। इसके बाद जब अनूप सोनी की पहली पत्नी को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने खुद ही अनूप सोनी को छोड़ दिया।
इसके बाद अनूप सोनी ने साल 2011 में जूही बब्बर को अपनी पत्नी बना लिया और एक नई तरीके से अपनी जिंदगी की शुरुआत की। बता दें जूही बब्बर भले ही फिल्मी दुनिया में अपना नाम ना कमा पाई हो, लेकिन खूबसूरती में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर यदि आप नजर डालेंगे तो देख पाएंगे कि वह स्टाइलिश के मामले में भी काफी आगे हैं। वर्तमान में वह 43 की उम्र की है लेकिन उनकी खूबसूरती देख ये अंदाजा नहीं लगा सकते। बता दे जूही बब्बर 3 बच्चों की मां है।