‘वीर सावरकर जयंती’ को ‘सॉरी दिवस’ कहना स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने ऐसे सिखाया सबक
T: वीर सावरकर के बारे में स्वरा ने कह दी ऐसी बात, गुस्से से लाल हो गए लोग, सुनाई खूब खरी खोटी
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों की वजह से कम और विवादों की वजह से अधिक सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन ऐसे बयान दे देती है जिससे राइट विंग के लोग भड़क जाते हैं। वहीं उनके ट्विटर पर भी विवादित ट्वीट्स की भरमार होती है। इसकी वजह से उन्हें कई लोग लगरात ट्रोल भी करते रहते हैं। लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है।
वीर सावरकर जयंती को कहा सॉरी दिवस
इन दिनों स्वरा पर लोग ‘वीर सावरकर’ पर की गई एक ट्वीट को लेकर भड़के हुए हैं। दरअसल 28 मई को हर कोई वीर सावरकर की जयंती मना रहा था। इस बीच स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा “राष्ट्रीय सॉरी दिवस की शुभकामनायें दोस्तों”। बस यही बात वीर सावरकर के समर्थकों को चुभ गई। उन्होंने स्वरा की ऑनलाइन क्लास लगा दी।
Rashtriya Sorry Divas ki shubhkaamnaaein doston! 💁🏽♀️
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2022
स्वरा ने इस ट्वीट में भले वीर सावरकर का नाम न लिखा हो, लेकिन उनकी जयंती पर जो लिखा उससे इशारा साफ है कि वह उनका मजाक उड़ा रही हैं। दरअसल वीर सावरकर एक बार अंग्रेजों द्वारा बंदी बना लिए गए थे। तब उन्होंने एक दया याचिक दायर की थी। अब विपक्ष के लोग हमेशा से ही वीर सावरकर पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप आ रहे हैं।
वहीं उनके समर्थकों का मत है कि उन्होंने माफी नहीं मांगी। उन दिनों राजनीतिक बंदी बनाए जाने पर दया याचिक दायर करना ही सही प्रोसेस होती थी। दया याचिक दायर करना कोई अपमानजनक बात नहीं है। गौरतलब है कि वीर सावरकर एक राजनेता, लेखक और समाजसेवी थे। उन्होंने 1922 रत्नागिरी में जेल में रहने के दौरान हिंदुत्व की हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक विचारधारा विकसित की थी।
भड़के लोगों ने ली स्वरा की क्लास
स्वरा ने ट्वीट पर भड़के लोगों ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए। कृष्णा सिंह नाम का यूजर लिखता है ‘तुम जैसे लोग इसके अलावा वीर सावरकर के बारे में और कुछ लिख भी नहीं सकते।’ सोमू रंजन लिखते हैं ‘तुम्हारे दिल में जिस तरह की नफरत भारी है उसका कुछ नहीं किया जा सकता है। यदि आपको सच में वीर सावरकर से कोई प्रॉब्लम है तो खुलकर बताइए।’
इसको ट्रोल न करो ये दया की पात्र है , इसको पता नही मगर ये है 😂😂😂
— Amit Pandey🇮🇳 (@AmitPan29) May 28, 2022
अमित पाण्डेय नाम के शख्स लिखते हैं ‘इसे ट्रोल मत करो। ये तो दया की पात्र है। ये खुद नहीं जानती, लेकिन ये है।’ सरदार खान ने कहा ‘उल्टा लटकने के बाद चमगादड़ को लगता है उसने सार दुनिया ही पलट दी। लेकिन वह बेवकूफ भूल जाता है कि कुदरत ने उसे ही उल्टा रखा हुआ है।’ एक अन्य ने कहा ‘ऐसे ट्वीट करोगी फिर पाकिस्तान की टीवी चैनल पर रोकर बोलोगी मुझे इंडियंस राष्ट्र विरोधी बोलते हैं।’
Ekmatra troll ban ke rah gayi hain ye 🤡. Abhi agar ek baar jail ho jaaye to 10 maafi naame tumhare aayenge Swara Bhasker .. Veer Savarkar jo Kala Pani saja itne saal tak jhele aur agar padha hoga to pata hoga ki Cellular jail ki saja kaisi hoti hain.
— Paapsee Tannu 🇮🇳 (@iamparodyyy) May 28, 2022
स्वरा के ट्वीट का एक यूजर ने लॉजिकल जवाब भी दिया। सत्यम नारायण ने कहा ‘उस जमाने में जमानत नहीं होती थी। तब जमानत को माफीनामा कहते थे। आंदोलन को तेज करने के लिए सावरकर का बाहर आना आवश्यक था। इसलिए ये याचिका इसी को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए लगाई गई थी।’ वहीं सुषमा नाम की यूजर लिखती है ‘अब तो तुम्हारे ऊपर गुस्सा भी नहीं आता। दया आती है। तुम बस 2 रुपये की ट्रोल बन के रह गई हो।’