जब सुपरस्टार रजनीकांत को समझ लिया गया था भिखारी, महिला ने अभिनेता को थमा दिए थे 10 रु.
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रजनीकांत को भला कौन नहीं जानता। बता दे रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के गरीब परिवार में हुआ था। ऐसे में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। वह बस कंडक्टर की नौकरी करने के बाद इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बने और अपनी मेहनत के बलबूते पर एक बड़ा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे।
बता दे रजनीकांत अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अनोखे अंदाज़ के साथ-साथ सहज स्वभाव के लिए भी मशहूर है। जहां फिल्मों में वह खास स्टाइल के लिए जाने जाते हैं तो वही असल जिंदगी में वह सादगी के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे रजनीकांत के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब एक महिला ने उन्हें मंदिर की सीढ़ियों पर भिखारी समझ लिया था।
साल 2007 का है ये मामला
दरअसल, यह मामला साल 2007 का है। इस दौरान रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के जरिए रजनीकांत को अपार सफलता हासिल हुई थी जिसे खुश होकर वह मंदिर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि आम लोगों की तरह रजनीकांत का मंदिर जाना इतना आसान नहीं था। ऐसे में उन्हें विचार आया कि वह क्यों ना अपना गेटअप चेंज कर ले। इसलिए फिर रजनीकांत ने मेकअप मैन से अपना हुलिया चेंज करवा लिया और वह बूढ़े आदमी के गेटअप में मंदिर गए।
महिला ने भिखारी से थमा दिए थे पैसे
दरअसल, रजनीकांत की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। यदि मंदिर में रजनीकांत को कोई पहचान लेता था तो भीड़ को काबू करना कठिन होगा। ऐसे में फिर उन्होंने बूढ़े आदमी का गेट अप लिया और वह मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे तभी एक महिला ने उन्हें ₹10 दे दिए।
महिला को लगा कि कोई कमजोर बुजुर्ग आदमी है और बुजुर्ग की हालत भी ठीक नहीं लग रही थी। ऐसे में फिर उन्होंने भिखारी समझकर उसे हाथ में ₹10 थमा दिए। वही रजनीकांत ने भी चुपचाप ये पैसे अपने पास रख लिया। इसके बाद वह मंदिर में पहुंचे जहां पर उन्होंने कई रुपयों का भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। यह सब देखकर वह महिला हैरान रह गई।
महिला ने सुपरस्टार से मांगी माफ़ी
ऐसे में एक बार फिर उसने रजनीकांत को गौर से देखा तो वह तुरंत उन्हें पहचान गई और फिर माफी मांगने के लिए उनके पास पहुंची। इस दौरान महिला ने कहा कि, “मुझसे भूल हो गई, मेरे दस रुपए मुझे वापस कर दीजिए।” इस पर रजनीकांत ने कहा “आपके दस रुपए मेरे लिए भगवान के आशीर्वाद की तरह हैं। आप केवल मुझ पर अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।”रिपोर्ट की मानें तो उस महिला का नाम डॉक्टर गायत्री है जो उनके द्वारा लिखी गई एक बुक में इस किस्से को बयां किया था।
बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रजनीकांत
बता दें, 23 अगस्त 1975 को रजनीकांत की पहली फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से रजनीकांत को जबरदस्त पहचान हासिल हुई और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद रजनीकांत ने साल 1983 में आई फिल्म ‘अंधा कानून’ से बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाएं।
इसके बाद रजनीकांत ने बॉलीवुड में ‘खून का कर्ज़’, ‘हम’, ‘क्रांतिकारी’, ‘भगवान दादा’, ‘इंसानियत का देवता’, ‘चालबाज’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘दोस्ती दुश्मनी’, ‘असली नकली’, ‘जान जॉनी जनार्दन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।