मुल्तानी मिट्टी से ऐसे बनाये त्वचा को खूबसूरत
महिलाये हो या मर्द दोनों ही अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे तरह के चीज़ो का इस्तेमाल करते है क्योकि आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लोगो का मानना है जो जितना खूबसूरत दिखता है उनके दोस्त ज्यादा बनते है लोग उनके साथ घूमना फिरना पसंद करते है। अगर ये सब बाते ना भी हो फिर भी कोई हर किसी को सुनदरता को बढ़ने का हक़ है।
जैसा की हमने बताया चेरे को सुन्दर बनाने के लिए महंगे-महंगे सामने का उपयोग करते है जो लोग इन सामने को नहीं खरीद सकते है उनके लिए आज हम मुल्तानी मिटटी से त्वचा को खूबसूरत करने के बारे में बताने जा रहे है आइये पढ़ते है इसके बारे में और इसको कुछ और फायदे के बारे में।
ऑयली चेहरे के लिए
यदि आपके चेहरे पर बहुत अधिक तेल आता है और आपकी स्किन ख़राब सी लगने लगती है तो आप इसको अपने चेहरे पर एक मास्क की तरह लगाकर इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से मुल्तानी मिटटी आपके चेहरे से आयल को काम कर देगा और आपकी स्किन अछि दिखेगी।
पूरे बदन पर इस्तेमाल
इस बात से आप लोग जानकार जरूर होंगे यदि आप बहुत अधिक थक जाते है तो आपकी त्वचा भी बहुत डल दिखने लगती है चमक चली जाती है। आप मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल पूरी बॉडी पर लगाकर अपने शरीर की थकान को दूर और स्किन को सुन्दर एवं चमकदार बना सकते है।
मुँह की बदबू के लिए
आप मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल मुँह की बदबू और मुँह के जर्म्स को ख़त्म करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। ये सिर्फ त्वचा को सुन्दर करने के लिए नहीं है इसका एक ये भी एक लाभकारी फायदा है। जिसके नियमित इस्तेमाल से आप फायदा उठा सकते है इसका प्रयोग आपको दिन में 2-3 बार कुल्ला करके करना होगा।