शुक्रवार की रात करें यह काम, रुपए-पैसों की कमी हो जाएगी दूर, मां लक्ष्मी होंगी खुश
शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शुक्रवार के दिन कुछ उपाय किए जाए तो इससे धन-समृद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है। शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से भी संबंधित है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, वैभव, कला, संगीत, ऐश्वर्या और सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का कारक माना गया है। अगर आप शुक्रवार की रात को ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को करते हैं तो इससे आपको बहुत से फायदे प्राप्त होंगे। इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी। तो चलिए जानते हैं माता लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को कौन से उपाय कर सकते हैं।
शुक्रवार को करें यह उपाय
माता लक्ष्मी जी की आराधना
अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे और जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएँ तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात को आप यह उपाय कर सकते हैं। आप शुक्रवार की रात 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच में मां लक्ष्मी जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा कीजिए। मान्यता अनुसार यह उपाय अपनाकर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकता है और जीवन में कभी भी धन संबंधित परेशानियां नहीं रहेंगी।
लक्ष्मी पूजा में यह बात ध्यान रखें
अगर आप शुक्रवार की रात को माता लक्ष्मी जी की पूजा कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि लक्ष्मी पूजा के दौरान गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें। धार्मिक मान्यता अनुसार गुलाबी रंग शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी जी का पसंदीदा रंग बताया गया है। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न होंगी। इतना ही नहीं बल्कि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत बनेगा।
माता लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ श्रीयंत्र रखें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा के साथ श्री यंत्र रखना आवश्यक है। आप देवी अष्ट लक्ष्मी की प्रतिमा को भी गुलाबी रंग पर स्थापित कीजिए। आप पूजा की थाली में गाय के घी के आठ दीपक जलाएं और गुलाब के सुगंध वाली धूप जलाकर माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए। मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान आप इनको मावे की बर्फी का भोग लगा सकते हैं।
मां लक्ष्मी पूजन की सही विधि
- माता लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान आप अष्ट लक्ष्मी की प्रतिमा और श्री यंत्र पर अष्ट गंध से तिलक करें।
- माता लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान आप कमलगट्टे की माला से मंत्र “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।” का जाप करें। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस मंत्र का जाप आप अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ कीजिए। आपको इस मंत्र का जाप 108 बार करना होगा।
- जब आप माता लक्ष्मी जी की पूजा कर लें तब पूजा में रखे गए 8 दीपकों को घर की 8 दिशाओं में रखें।
- आप कमलगट्टे की माला को धन रखने की तिजोरी में रखिये।
- अगर आपसे पूजा में कोई भूल-चूक हो गई है तो इसके लिए आप माता लक्ष्मी जी से क्षमा याचना कीजिए।
- इस तरीके से आपके जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होंगी। माता लक्ष्मी जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य में बढ़ोतरी होगी।