अध्यात्म

रक्षाबंधन पर बहन ना बांधे भाई को इस तरह की राखी, ऐसी राखियां होती हैं अशुभ

रक्षाबंधन का त्यौहार भाद्रपद की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन भाई-बहनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वैसे देखा जाए तो बाजार में तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियां उपलब्ध हैं, जिसको देखकर बहनें अक्सर आकर्षित हो जाती हैं, परंतु राखी खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। भले ही बाजार में लेटेस्ट डिजाइन की राखियां मिल रही हैं, लेकिन कुछ ऐसी राखियां होती है जिनको भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि यह अशुभ मानी गई है। अगर बहन इस तरह की राखी अपने भाई की कलाई पर बांधती है तो इससे नुकसान होने की संभावना रहती है।

मान्यता अनुसार इस तरह की राखी का प्रयोग किया जाए तो इसके कारण घर-परिवार में परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं, इतना ही नहीं बल्कि परिवार के लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि आप किस तरह की राखी अपने भाई की कलाई पर ना बांधे।

इस तरह की राखियां मानी जाती है अशुभ

प्लास्टिक की राखी नहीं बांधी चाहिए

अगर रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखी बांधती है तो इसकी वजह से दुर्भाग्य आरंभ हो जाता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें।

टूटी हुई राखी बांधने से बचें

कई बार ऐसा होता है कि बहन जाने-अनजाने में टूटी हुई राखी खरीद कर ले आती है या फिर राखी का कोई भाग टूट जाता है। आप इस प्रकार की राखी अपने भाई की कलाई पर ना बांधे, क्योंकि इसकी वजह से परिवार पर संकट आने की संभावना रहती है। इस तरह की राखी अशुभ मानी गई है।

रक्षाबंधन पर काले रंग की राखी ना बांधे

शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो काले रंग का संबंध शनिदेव से माना गया है। शनि ग्रह सबसे क्रूर ग्रह होता है, इतना ही नहीं बल्कि इसको कार्य में विलंब करने वाला ग्रह भी माना जाता है। बहनों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि रक्षाबंधन पर आप अपने भाई की कलाई पर काले रंग की राखी ना बांधे, क्योंकि काले रंग की राखी अशुभ मानी जाती है।

अशुभ चिन्हों वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए

भले ही बाजार में कई डिजाइन वाली राखियां मिलती हैं, लेकिन इन राखियों में कई अशुभ चिन्ह बने होते हैं, जिन पर बहन ध्यान नहीं देती है, जिसके कारण आपको भारी नुकसान से गुजरना पड़ सकता है। रक्षाबंधन पर बहनों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अशुभ चिन्ह वाली राखी खरीद कर अपने भाई की कलाई पर ना बांधें।

भगवान वाली राखी नहीं बांधी चाहिए

आजकल के समय में बाजार में तरह-तरह की राखियां मिलती हैं, किसी राखी पर फूल बने होते हैं तो किसी राखी पर भगवान का चित्र या फिर भगवान की छोटी सी प्रतिमा बनी होती है। आप इस बात का ध्यान रखें कि अपने भाई की कलाई पर भगवान वाली राखी ना बांधे, क्योंकि इसकी वजह से आप पाप के भागीदारी बनते हैं। रक्षाबंधन पर आप भगवान की प्रतिमा वाली राखी खरीद कर ना लाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button