राशिफल

25 जून दोपहर शुक्र होंगे मार्गी, किन राशियों का भारी रहेगा समय, किसको मिलेगा ऐशो-आराम, जानिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी ग्रह में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो इसकी वजह से सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है, ग्रहों की स्थिति राशि में कैसी है? उसी के अनुसार व्यक्ति को अपने जीवन में परिणाम मिलते हैं, ज्योतिष गणना के अनुसार 25 जून 2020 की दोपहर 12:16 बजे पर शुक्र ग्रह वक्री अवस्था से समाप्त हो जाएंगे और यह इस समय मार्गी हो रहे हैं, शुक्र ग्रह का मार्गी होना सभी राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालने वाला है, आखिर किन राशियों के लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी और किन राशियों के लोगों को कठिन समय से गुजरना पड़ेगा, आज हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं शुक्र का मार्गी होना किन राशियों के लिए रहेगा शुभ

मेष राशि वाले लोगों को शुक्र से शुभ फल की प्राप्ति होगी, इस राशि वाले लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छे रहेंगे, आप लोगों के बीच एकता बनी रहेगी, आप किसी मंगल कार्य का आयोजन कर सकते हैं, आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, आपको धन लाभ मिलने के शुभ संकेत बने हुए हैं, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, संतान की तरफ से चिंता दूर हो सकती है।

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना वरदान साबित होने वाला है, शुक्र ग्रह वृषभ राशि का स्वामी है, आपको अपने नए व्यापार में अच्छा फायदा मिलेगा, व्यापार से जुड़े हुए लोगों को लाभदायक समझौता मिल सकता है, शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करते हुए उच्च अधिकारियों से मधुर संबंध स्थापित रख सकते हैं, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा नतीजा मिलेगा, आपका मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा।

कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना अच्छा रहेगा, आपकी आमदनी के साधन बढ़ेंगे, काफी लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है, घर परिवार के सदस्य और बड़े भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छा अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, इस राशि वाले लोगों को संतान प्राप्ति हो सकती है, प्रेम विवाह के मामलों में सफलता हासिल होगी।

कन्या राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का मार्गी होना शुभ लाभ देगा, धर्म-कर्म के मामलों में आपकी रूचि बढ़ सकती है, किसी बड़े सामाजिक पद की प्राप्ति होने की संभावना बन रही है, आप अपने परिवार के लोगों के साथ मनोरंजक यात्रा पर जाएंगे, आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, व्यापार से जुड़े हुए लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

वृश्चिक राशि वाले लोगों को शुक्र के मार्गी होने की वजह से शुभ परिणाम मिलेंगे, शासन सत्ता का पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है, विवाह संबंधित कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी, व्यापार से जुड़े हुए लोगों को अपने व्यापारिक क्षेत्र में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, नए-नए लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी, आपको अपनी योजनाओं का अच्छा फल मिलेगा।

मकर राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना बेहतर रहने वाला है, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, आमदनी के साधन बढ़ेंगे, आपका उधार दिया गया पैसा वापस मिल सकता है, संतान से संबंधित सभी चिंताएं दूर हो सकती है, आपका शादीशुदा जीवन अच्छा रहने वाला है, आप किसी नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत कर सकते हैं, प्रेम संबंधित मामलों में आपको कामयाबी मिलेगी।

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना अच्छा रहेगा, आप अपने अधूरे सपने पूरे कर सकते हैं, मित्रों और सगे संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा, घर परिवार में मांगलिक कार्यों का शुभ आयोजन हो सकता है, जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश में भटक रहे थे उनको अच्छी नौकरी प्राप्त होगी, राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सफलता हासिल होगी।

आइए जानते हैं बाकी राशियों की कैसी रहेगी स्थिति

मिथुन राशि वाले लोगों को शुक्र से मिलाजुला परिणाम मिलेगा, आपको धन से जुड़ी हुई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना होगा, वाहन के प्रयोग में आप बिल्कुल भी लापरवाही ना करें, विदेश में कार्य कर रहे लोगों के लिए समय ठीक-ठाक रहने वाला है, बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे, सुख साधनों के पीछे अधिक धन खर्च होने की संभावना बन रही है।

सिंह राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना ठीक-ठाक रहने वाला है, कार्यस्थल में आपका रुतबा बढ़ेगा, आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है, कुछ प्रभावशाली लोगों से जान पहचान बढ़ सकती है, आप अपने जरूरी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, नौकरी पेशा वाले लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है जिसके कारण आपका कामकाज प्रभावित होगा, आप किसी भी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले ठीक प्रकार से जांच पड़ताल अवश्य करें।

तुला राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेगा, आपको अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, कुछ लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से आप बच कर रहे, अचानक धन प्राप्ति हो सकती है, मकान और वाहन की खरीदारी की योजना बना सकते हैं, माता-पिता की सेहत सामान्य रहेगी।

धनु राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना मिलाजुला रहेगा, आपको कोर्ट कचहरी के कामों से दूर रहना होगा, आपके गुप्त शत्रु बढ़ सकते हैं यह आपको हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, धन के लेनदेन से आपको बचने की जरूरत है अन्यथा उधार दिया गया पैसा काफी लंबे समय तक फंस सकता है, भोग-विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च होने की संभावना बन रही है जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

मीन राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का मार्गी होना मिलाजुला प्रभाव डालने वाला है, आपके ऊपर आलस हावी सकता है जिसके कारण कामकाज में मन नहीं लगेगा, किसी महत्वपूर्ण कार्य में कामयाबी हासिल करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो सोच विचार अवश्य कीजिए, कोई भी कार्य आप जोश में आकर ना करें, आपको अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करने होंगे, भाई बहनों के साथ मतभेद होने की संभावना बन रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button