22 जून से शुरू होगी गुप्त नवरात्रि, इन उपायों से आपके सभी मनोरथ होंगे सिद्ध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ मास और आषाढ़ माह में जो नवरात्रि आती है उसको गुप्त नवरात्रि कहा जाता है, इस समय के दौरान माता रानी की विशेष साधना और उपासना होती है, तंत्र-मंत्र जैसे कार्यों के लिए यह समय बहुत ही शुभ माना जाता है, तंत्र-मंत्र करने वाले साधक इस समय माता की पूजा और उपासना करके सिद्धि प्राप्त करते हैं, इसके अलावा जीवन के सभी कष्ट दूर करने के लिए और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भी गुप्त नवरात्रि बहुत ही शुभ मानी गई है, 22 जून 2020 यानी सोमवार से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होगी और माता के नौ रूपों की अलग-अलग दिन पूजा की जाती है, इस समय के दौरान आप कुछ सरल से उपाय करके अपनी अनेक मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।
गुप्त नवरात्रि में करें यह उपाय, आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
मां दुर्गा की उपासना करें
अगर आप गुप्त नवरात्रि में माता रानी की पूजा अर्चना कर रहे हैं तो आप नियमों के अनुसार इनकी पूजा करें, आप इनकी पूजा विधि के लिए 9 दिनों तक कलश की स्थापना करें, आप नवरात्रि के इन 9 दिनों में सुबह और शाम मंत्र जाप, चालीसा और सप्तशती का पाठ कीजिए और दोनों ही टाइम माता की आरती करें, आप इनको भोग में लौंग और बताशा अर्पित कर सकते हैं, यह सबसे सरल और उत्तम भोग माना जाता है और आप इनको लाल रंग के पुष्प अर्पित करें, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप माता को मदार, दूब, तुलसी, आक भूलकर भी अर्पित मत कीजिए और इस समय के दौरान आपको सात्विक आहार का सेवन करना है।
संतान संबंधी समस्या दूर करने के लिए
अगर किसी दंपति को संतान प्राप्ति में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक माता को पान का पत्ता अर्पित कीजिए, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप साबुत पान का पत्ता चढ़ाएं, पान का पत्ता कटा-फटा या टूटा नहीं होना चाहिए और इनकी पूजा में आप मंत्र “नन्दगोपगृह जाता यशोदागर्भ सम्भवा ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी” का जाप करें, इससे आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है।
मुकदमेबाजी, शत्रु और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए
यदि आपके ऊपर किसी प्रकार का मुकदमा चल रहा है या फिर आप कर्ज के बोझ में डूब चुके हैं, आपको अपने शत्रुओं का भय लगा रहता है, तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक माता रानी के समक्ष गुग्गल की सुगंध वाला धूप जलाएं और मंत्र “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे” का जाप कीजिए, इससे आपकी समस्या का समाधान होगा।
नौकरी की समस्या दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति को अपने कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, नौकरी से संबंधित परेशानियां आ रही है तो ऐसे में आप 9 दिनों तक माता रानी को बताशे पर लौंग रखकर अर्पित कीजिए और मंत्र “सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय:” का जाप करें, इससे नौकरी की सभी समस्याएं दूर होंगी।
सेहत से जुड़ी हुई समस्याओं के लिए
अगर आपको स्वास्थ्य संबंधित किसी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप माता रानी को गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक लाल पुष्प अर्पित कीजिए, इसके साथ ही आप मंत्र “ऊं क्रीं कालिकायै नम:” का जाप करें, इससे आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, यदि आप किसी पुरानी बीमारी से परेशान चल रहे हैं तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।