इस जगह पर मौजूद हैं 8000 लोगों के अवशेष, गलती से भी ना जाना कभी इस जगह पर अकेले !!
दुनिया में बहुत सी जगाएं हैं घूमने के लिए, हर जगह एक दूसरे से अलग और खूबसूरत है। पूरी दुनिया में बहुत सी खूबसूरत और आनंद देने वाली जगाएं हैं पर कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां आपको हम जाने से मना करेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां लोग जाने से डरते हैं, और हम आपको भी वहां जाने के सलाह नहीं देंगे। इन जगह पर किसी ने भी किसी भूत प्रेत को नहीं देखा पर यह जगह पर जाके ही लोगों को ड्रॉ लगने लग जाता है।
1. मूर्तियों का पार्क
यह मूर्तियों का पार्क फ़िनलैंड में है और यह पार्क बाकी पार्कों से बहुत ही अलग और अजीब है। इस पार्क में जितनी भी मूर्तियां है वह एक फ्रेंच आर्टिस्ट ने बनाई हैं, यह मूर्तियां अपने आप में बहुत ही अलग हैं। इस फ्रेंच आर्टिस्ट का नाम वेइजो रोक्कोनेन है और इन्होने यह मूर्तियां बेचने के लिए बनाई थी। पर किसी कारन की वजह से इनकी यह मूर्तियां इनके घर में ही पड़ी रही और कुछ समय बाद लोगों ने उसे यहां लाके यह पार्क बना दिया गया। यह मूर्तियां जितनी दक्खने में खतरनाक लगती हैं उतने ही अजीब तरीके से इन्हे बनाया गया है। इन मूर्तियों के जो भी दांत है वह असली आदमी के हैं, इस आर्टिस्ट ने इनको असली दांत लगाए थे।
2. डॉल आइलैंड
आपने बहुत से आइलैंड के नाम सुने होंगे पर आपने कभी डॉल आइलैंड नाम की जगह नहीं सुनी होगी । डॉल आइलैंड मेक्सिको में है और इस जगह पर बहुत सी डॉल्स हैं। इस आइलैंड की कहानी भी थोड़ी अलग है, इस जगह पर एक लड़की बह कर मर गई थी, उसके पिता यहां आते रहते थे। कुछ समय बाद उन्हें यहां एक डॉल मिली और उन्होंने सोचा कि उनकी बच्ची की आत्मा इसमें आगई है और वह बहुत साड़ी गुड़िया ले आए। उन्होंने इस आइलैंड को डॉल भर दिया और यहां ही रहने लग गए।
3. अनोखा कब्रिस्तान
होने बहुत से कब्रिस्तान देखें होंगे पर ऐसा कब्रिस्तान कभी नहीं देखा होगा, यह कब्रिस्तान फ़िलीपीन्स में सगड़ा में हैं। यहां लोगों को दफ़नाने के बजाए तांगा जाता है, यहां लोगो को कॉफिन्स में दाल कर तांग दिया जाता है। उनका मन्ना यह है कि जो जितना ऊपर लटकेगा वह उतनी जल्दी स्वर्ग जाएगा।
4. तहखाना
इटली में पोलमी सेहर में एक ऐसा तहखाना है, जिससे देख कर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएँगी। इस तहखाने की अजीब बात यह है कि यहां 8000 लोगों के अवशेष पड़े हैं, यह सब अवशेष 18वीं सदी से यहां पर हैं। इस जगह के बारे में बहुत सी बातें भी हैं, कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि एक बार यहां एक आदमी सोगया था और जब रात को उसकी नींद खुली तो वह पागल होगया। उसे अगले दिन लोगों ने मानसिक हॉस्पिटल में दाल दिया गया।