अध्यात्म

गोमती चक्र के ये उपाय उन्नति और आर्थिक लाभ की अभिलाषा करेंगें पूरी, मां लक्ष्मी भरेंगीं तिजोरी

मनुष्य के जीवन में अक्सर यह होता है कि वह सफलता हासिल करने के लिए दिन-रात कठिन मेहनत करता है, परंतु इतनी मेहनत करने के बावजूद भी सफलता उसके हाथ नहीं लगती है, उसको हर क्षेत्र में निराशा का ही सामना करना पड़ता है, हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहता है, वह चाहता है कि वह अपने व्यापार, नौकरी में उन्नति प्राप्त करें और अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बना सके, लगभग यह अभिलाषा सभी लोगों को रहती है, परंतु ज्यादातर सभी लोग अपनी यह इच्छा पूरी करने में सफल नहीं हो पाते हैं।

ऐसे में आप गोमती चक्र के कुछ उपाय अपना सकते हैं, यह उपाय आपको सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं, आज हम आपको गोमती चक्र के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको करने से आपको धन की प्राप्ति होगी और मानसिक परेशानियां दूर होंगी, आप हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे, इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी जी की कृपा से आपके जीवन की धन से जुड़ी हुई तमाम परेशानियां शीघ्र ही दूर हो सकती है।

आइए जानते हैं गोमती चक्र के इन उपायों के बारे में

  • अगर किसी व्यक्ति का ट्रैवलिंग का कामकाज है परंतु अच्छी आय और सफलता नहीं मिल पा रही है और आप अपने कामकाज में रुकावट का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आप तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र चांदी के तार में एक साथ बांधकर अपनी जेब में रख लीजिए, इसके प्रभाव से आपको सफलता हासिल होगी।
  • अगर आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और घर परिवार को आर्थिक रूप से समृद्धि देना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्र लीजिए और घर के पूजा स्थल पर लाल रेशमी कपड़ा बिछाकर सभी गोमती चक्र उस पर रख दीजिए, सबसे पहले चंदन के इत्र से तिलक करें, फिर रोली से तिलक कीजिए, इसके पश्चात आप स्फटिक की माला से ” महालक्ष्म्यै श्रीयें नम:” मंत्र का 11 माला जाप कीजिए, जाप समाप्त होने के पश्चात आप उठकर सभी गोमती चक्र को उसी लाल वस्त्र में ही बांधकर अपने धन रखने के स्थान या तिजोरी में रख दीजिए, इस उपाय को करने से आप आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे और आपको आर्थिक लाभ मिलेगा।

गोमती चक्र नदी में पाया जाने वाला अल्प मौली चक्र होता है, इसका रंग सफेद और इसमें पीलापन रहता है, इसका प्रयोग ज्यादातर धन प्राप्ति, व्यापार में बढ़ोतरी, शीघ्र विवाह और शत्रु से छुटकारा पाने के उपाय में होता है, गोमती चक्र को एक यंत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, यदि इसका उपाय पूर्ण विश्वास के साथ किया जाए तो इससे व्यक्ति को सफलता मिलने की संभावना सबसे अधिक रहती है और वह अपने कामकाज में सफलता हासिल करता है, अगर आप गोमती चक्र के इन उपायों को करते हैं तो इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे और आप अपने करियर में लगातार उन्नति हासिल करेंगे, गोमती चक्र को माता लक्ष्मी जी का ही प्रतिक बताया गया है, गोमती चक्र लक्ष्मी जी को अति प्रिय है, आप इसका प्रयोग करके माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां समाप्त होंगी और आपकी कई अभिलाषा पूरी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button