गुप्त नवरात्रि अष्टमी को कर ले यह उपाय, मां हर मनोकामना कर देंगीं पूरी, घर में रहेगी सुख-शांति
25 जनवरी 2020 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, यह माघ मास की गुप्त नवरात्रि है, इन दिनों में मां दुर्गा के रूपों की गुप्त रूप से पूजा की जाती है और इसकी अष्टमी तिथि 2 फरवरी 2020 को पड़ रही है, गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है अगर किसी व्यक्ति की कोई इच्छा है, अगर आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गुप्त नवरात्रि की अष्टमी को कई उपाय अपना सकते हैं, इन उपायों को करने से आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर होंगी और माता रानी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो सकती है।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को किए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहेगा और आप अपनी अधूरी मनोकामनाओं को जल्द ही पूरी कर पाएंगे।
आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि अष्टमी को कौन सा करें उपाय
- अगर आप अपने दुर्भाग्य से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए गुप्त नवरात्रि की अष्टमी की रात में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर 12:00 बजे के लगभग गाय के घी का दीपक जलाएं, इससे आपको अपनी बुरी किस्मत से छुटकारा प्राप्त होगा।
- माता रानी को प्रसन्न करने के लिए आप गुप्त नवरात्रि की अष्टमी की रात को आप किसी भी प्राचीन दुर्गा मंदिर में जाकर माता रानी के चरणों में आठ लाल कमल के फूल अर्पित कीजिए।
- अगर आप गुप्त नवरात्रि की अष्टमी को सूर्यास्त के ठीक पश्चात किसी ब्राह्मण की कुंवारी कन्या को उसके पसंद के कपड़े दान करते हैं तो इससे आपकी किस्मत खुलती है।
- अगर आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गुप्त नवरात्रि को महागौरी के स्वरूप को दूध से भरी हुई कटोरी में विराजित करके चांदी का सिक्का अर्पित कीजिए और दूसरे दिन उस सिक्के को आप अपनी जेब में रखें, इस उपाय को करने से आपके धन में बढ़ोतरी होगी और धन की कमी से छुटकारा मिलेगा।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन की देवी माता लक्ष्मी जी का वास रहे तो आप गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि की रात को आप एक पान में गुलाब के फूल के सात पंखुड़ियां रखकर माता दुर्गा को अर्पित कीजिए, इससे माता लक्ष्मी जी का घर में निवास होता है।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर परिवार में हमेशा सुख शांति बनी रहे तो इसके लिए आप गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अपने घर में या फिर किसी भी दुर्गा मंदिर में श्री दुर्गाष्टमी का पाठ करें।
- अगर आप गुप्त नवरात्रि के दिन सूर्यास्त होने के पश्चात 11 सुहागिन महिलाओं को लाल चूड़ियां और सिंदूर उपहार के रूप में देते हैं तो इससे धन लाभ मिलता है, इसके अलावा अगर आप देवी मां के मंदिर में सोलह श्रृंगार की सामग्री चुपचाप भेंट करते हैं तो इससे आपके जीवन की परेशानियां दूर होती है और आपका सौभाग्य बढ़ता है, देवी माता की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहती है।