गरियाबंद के घने जंगलों में है यह चमत्कारिक शिवलिंग, जिसका चमत्कारिक रूप से बढ़ रहा है आकार
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भगवान शिवजी की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है, हमारे देश भर में ऐसे बहुत से स्थान है जहां पर ज्योतिर्लिंग स्थित है, देश के अलग-अलग हिस्सों में शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग बताए गए हैं, इनको द्वादश ज्योतिर्लिंग से भी जाना जाता है, मान्यता अनुसार जो भक्त इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करता है उसके जीवन के सभी कष्ट और पाप दूर हो जाते हैं, इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है, परंतु आज हम आपको एक ऐसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अपने आप में काफी चमत्कारिक माना गया है जी हां, क्योंकि यह शिवलिंग चमत्कारिक रूप से हर वर्ष अपना आकार बदलता रहता है।
शिव भक्त शिव मंदिरों में अपने जीवन की तमाम परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करने के लिए जाते हैं और वहां शिव जी के रूप शिवलिंग की पूजा अर्चना करके अपने दुखों से छुटकारा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं, ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर भोलेनाथ की कृपा दृष्टि हो उस व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं, आज हम आपको छत्तीसगढ़ में स्थित एक ऐसे शिवलिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मान्यता ज्योतिर्लिंग की ही तरह है, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है, जो गरियाबंद के घने जंगलों में बसा हुआ है, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह शिवलिंग हर वर्ष अपना आकार प्राकृतिक रूप से बदल रहा है यानी कि इस शिवलिंग का आकार बढ़ता ही जा रहा है।
इस शिवलिंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण किसी ने भी नहीं करवाया है बल्कि यह शिवलिंग इस स्थान पर प्राकृतिक रूप से अपने आप निर्मित हुआ है, ऐसा भी बताया जाता है कि यहां पर जो शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित हुआ है इसकी ऊंचाई हर वर्ष नापी जाती है, यहां के स्थानीय लोगों का ऐसा बताना है कि पहले इस शिवलिंग का आकार बहुत ही छोटा हुआ करता था परंतु जैसे-जैसे समय निकलता गया कुछ सालों बाद इसकी लंबाई और गोलाकार भी बदलता गया, अब यह शिवलिंग पहले के मुकाबले बहुत बड़ा हो गया है और हर वर्ष इसका आकार बदलता ही जा रहा है।
इस मंदिर के अंदर रोजाना भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, परंतु जब सावन का महीना आता है तो दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, शिव भक्तों की भारी भीड़ इस मंदिर में लगी रहती है, लोगों का ऐसा बताना है कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे टीले के रूप में यहां पर स्थित है परंतु धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया और आज भी इनका आकार लगातार बदलता ही जा रहा है, यह शिवलिंग धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आता जा रहा है, इसको लोग भूतेश्वर महादेव के नाम से जानते हैं, इस चमत्कार को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां पर आते हैं और भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं, मान्यता अनुसार इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है।