गणेशजी का अद्भुत मंदिर, जहां लोग पोस्टकार्ड भेजकर मांगते हैं मन्नतें, हर दुख-तकलीफ होती है दूर
अक्सर लोग अपनी दुख परेशानियां लेकर भगवान के पास जाते हैं, ऐसे बहुत से मंदिर दुनिया भर में मौजूद है जहां पर दूर-दराज से लोग अपनी दुख परेशानियां भगवान के समक्ष रखते हैं, उनके मन में कहीं ना कहीं विश्वास होता है कि भगवान उनकी पुकार अवश्य सुनेंगे और उनकी परेशानियों का समाधान करेंगे, परंतु आज हम आपको एक ऐसे अद्भुत और अनोखे मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर लोग पोस्टकार्ड के माध्यम से भगवान के पास मन्नते भेजते हैं जी हां, इस चमत्कारिक मंदिर के अंदर अगर लोग दर्शन करने के लिए नहीं जा पाते हैं तो वह चिट्ठी लिखकर भगवान से मन्नत मांगते हैं।
आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह चमत्कारिक मंदिर भगवान गणेश जी का है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करना शुभ माना गया है, परंतु देश के इस मंदिर के अंदर भगवान को हर शुभ कार्य से पहले चिट्ठी भेजकर आमंत्रित किया जाता है, इस मंदिर के अंदर भगवान के चरणों में चिट्ठियों का ढेर लगा रहता है, लोगों को अगर कोई भी परेशानी होती है तो वह चिट्ठी लिखकर भगवान गणेश जी को भेजते हैं।
भगवान गणेश जी का यह चमत्कारिक और अनोखा मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर रणथंभौर के किले में बना हुआ है, यह दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, अगर कोई भी मांगलिक कार्य घर में होता है तो भगवान गणेश जी के इस मंदिर में गणेश जी के नाम से कार्ड भेजा जाता है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित है उसकी तीन आंखें हैं, भगवान गणेश जी इस मंदिर में अपनी पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ-साथ पुत्र शुभ-लाभ के साथ भी विराजमान है।
भगवान गणेश जी के इस मंदिर के अंदर इनका वाहन मूषक भी है, वैसे तो भगवान गणेश जी के इस मंदिर के अंदर रोजाना भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है परंतु गणेश चतुर्थी पर किले के मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है, उस समय के दौरान यहां पर गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना होती है, देश का यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान के नाम से चिट्टियां आती है, अगर किसी भी व्यक्ति के घर में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होता है तो सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के नाम से इस मंदिर के अंदर चिट्ठी भेजी जाती है, कार्ड के ऊपर पते में श्री गणेश जी, रणथंभौर का किला, जिला- सवाई माधोपुर, राजस्थान लिखा जाता है और डाकिया भी इन चिट्ठियों को बड़े ही सम्मान के साथ मंदिर में पहुंचाता है।
अगर आप भगवान गणेश जी के इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो आप रणथंभौर से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं, हवाई मार्ग के अतिरिक्त रेल और बसें भी इस मंदिर तक आती है, अगर आप रेलमार्ग से जा रहे हैं तो रणथंभौर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन है, उसके बाद आप सड़क मार्ग से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं, बड़े शहरों से इस मंदिर के लिए बसें भी चलती है।