अध्यात्म

जानिए भक्तों के प्यारे “गणपति बप्पा” के ऐसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करने से लोगों के सारे विघ्न होते हैं दूर

सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी भक्तों के विघ्न दूर करने वाले माने गए हैं, इसलिए इनको विघ्नहर्ता कहा जाता है, अक्सर लोग भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इनकी पूजा अर्चना करते हैं और मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते हैं, वैसे देखा जाए तो भारत देश में भगवान गणेश जी के बहुत से प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है, जिनकी अपनी कोई ना कोई विशेषता अवश्य है और इन मंदिरों के अंदर लोग भारी संख्या में दर्शन के लिए जाते हैं।

कोई भगवान गणेश जी को एकदंत कहता है तो कोई गजानंद कहकर पुकारता है, भगवान गणेश जी भक्तों के बीच में बहुत ही विशेष माने गए हैं, आज हम आपको गणपति बप्पा के कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिस मंदिर में लोग दूर-दराज से आते हैं और अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पाते हैं।

आइए जानते हैं गणपति बप्पा के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में

पुणे का श्रीमंत दग्‍दूशेठ हलवाई मंदिर

भगवान गणेश जी का यह मंदिर पुणे में स्थित है और इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग देश भर से भारी संख्या में आते हैं, इतना ही नहीं इस मंदिर के ट्रस्ट को देशभर के सबसे अमीर ट्रस्टों में से एक माना गया है, इस मंदिर का निर्माण श्रीमंत दग्‍दूशेठ नाम के एक हलवाई ने करवाया था।

पुडुचेरी का मनकुला विनायक मंदिर

भगवान गणेश जी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मनकुला विनायक मंदिर है, यह मंदिर 1666 वर्ष पहले बनवाया गया था, तब यह पुडुचेरी फ्रांस के अधीन था, ऐसा माना जाता है कि यहां पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को कई बार समुंदर में फेंका गया था, परंतु यह उसी स्थान पर फिर से रोजाना प्रकट हो जाता था, वैसे तो इस मंदिर में वर्ष भर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, परंतु गणेश चतुर्थी के हर वर्ष यहां पर काफी धूमधाम देखने को मिलती है, बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का अवसर लोग मनाते हैं, इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है।

चित्‍तूर का कनिपकम विनायक मंदिर

भगवान गणेश जी का यह प्रसिद्ध मंदिर आंध्र प्रदेश के जिले में तिरुपति मंदिर से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है, यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है, यह मंदिर अपने प्राचीन ऐतिहासिक शिल्प कला और खूबसूरत डिजाइन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, इस मंदिर की सबसे विशेष बात यह है कि यहां पर आने वाले भक्त अपने पाप धोने के लिए मंदिर के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं और उनको अपने पापों से मुक्ति मिलती है।

मुंबई का श्री सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई का श्री सिद्धिविनायक मंदिर गणेश मंदिर के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है, इस मंदिर को सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में पहला स्थान मिला है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर को एक निसंतान महिला की आस्था पर बनवाया गया था, इस मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त उपस्थित होते हैं, इतना ही नहीं बल्कि बड़े बड़े बॉलीवुड हस्तियां भी इस मंदिर में भगवान गणेश जी के दर्शन करने के लिए आती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button