12 दिसंबर अन्नपूर्णा जयंती को करें यह काम, हमेशा घर में अन्न और धन का भरा रहेगा भंडार
मनुष्य के जीवन में बहुत से पड़ाव आते हैं, कभी सुख आता है तो कभी गम का सामना करना पड़ता है, हर किसी व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि उसके घर परिवार में कभी धन और अन्न की कमी ना रहे, परंतु समय के अनुसार व्यक्ति के जीवन में इस प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है, जिसको लेकर व्यक्ति काफी चिंतित रहता है, ऐसा बताया जाता है कि अगर व्यक्ति के ऊपर अन्नपूर्णा माता की कृपा दृष्टि हो तो उसके घर परिवार में धन-धान्य और अन्न की कमी नहीं होती है, इस वर्ष 12 दिसंबर 2019 को अन्नपूर्णा जयंती है, अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर माता अन्नपूर्णा की कृपा दृष्टि बनी रहे तो आप इस दिन कुछ आसान से कार्य करके इनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि आप सभी लोग इस बात से भलीभांति परिचित होंगे कि अन्न जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है, अगर अन्न ना हो तो धरती पर जीवन संभव नहीं हो सकता है, जिनके ऊपर माता अन्नपूर्णा की कृपा दृष्टि हो जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी किसी चीज का अभाव नहीं रहता है, अगर हम शास्त्रों के अनुसार देखें तो अन्नपूर्णा जयंती के दिन रसोई घर में चूल्हे आदि की पूजा करने से घर में कभी भी धन-धान्य और अन्न की कमी नहीं होती है।
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जब पृथ्वी पर अनाज की कमी हो गई थी तब माता पार्वती जी ने अन्नपूर्णा माता का रूप धारण करके धरती पर आई थी और धरती पर अन्न की कमी की पूर्ति की थी, जिस दिन माता अन्नपूर्णा धरती पर प्रकट हुई थी उस दिन मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि का दिन था, उसी समय से इस दिन को अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है, आज हम आपको कुछ ऐसे कार्य बताने वाले हैं जो अगर आप अन्नपूर्णा जयंती पर करते हैं तो इससे अन्नपूर्णा माता की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
आइए जानते हैं अन्नपूर्णा जयंती को कौन से करें काम
अगर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर परिवार में कभी भी किसी भी वस्तु का अभाव ना रहे और उसका परिवार धन-धान्य और अन्न से परिपूर्ण रहे तो आप अन्नपूर्णा जयंती पर यह कार्य अवश्य कीजिए, आप इस दिन अपने घर की रसोई को अच्छी तरह से साफ करके रसोई के अंदर गंगाजल जरूर छड़के, आप जिस चूल्हे पर भोजन पकाते हैं उस चूल्हे को हल्दी, कुमकुम, चावल, फूल, धूप, दीप जलाकर पूजा कीजिए, इतना करने के पश्चात आप अपनी रसोई घर में ही माता पार्वती और भगवान शिव जी की भी पूजा कीजिए।
आप अपनी रसोई घर के अंदर ही माता अन्नपूर्णा की भी पूजा उपरोक्त विधि से कीजिए और माता अन्नपूर्णा से यह प्रार्थना कीजिए कि आपके घर में हमेशा अन्न जल की कोई कमी ना रहे, जब आपकी पूजा पूरी हो जाए तब उसके पश्चात आप निर्धन लोगों को अपने घर में बुलाकर उनको बना हुआ भोजन अवश्य खिलाएं, इस उपाय को करने से आपके ऊपर माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहेगा, जिससे आप अपना जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत करेंगे और जीवन में कोई भी कमी नहीं रहेगी।