अध्यात्म
अक्सर धन तेरस को होती है ये गलतिया, पहले ही ध्यान में रखे ये गलतिया
धन तेरा जल्दी ही आने वाली है और इस दिन हर कोई घर में कोई नई वास्तु लाता है उसमे सबसे ज्यादा लोग सोना या चाँदी खरीदते है क्योंकि सोना और चंडी धन तेरस के दिन खरीदना बहुत अच्छा माना गया है | इस दिन सोना चाँदी खरीदने से पुरे साल घर में पैसो की कमी नहीं आती है और ये प्रथा कई सालो से चल रही है इस दिन हर कोई थोड़ा सा सोना तो खीरदता ही है या जरूरत में पड़ने में वाली वस्तुए धन तेरस के दिन खरीदना सर्वश्रेस्ट माना गया है | लेकिन ऐसी कुछ भूल अक्सर हमसे हो जाती है जब हम धनतेरस के दिन कुछ खरीदते है या कुछ करते है जिनसे हमारी व्यावसायिक ज़िन्दगी में काफी परेशानिया आ सकती है |
रखे इन बातो का ध्यान
- दिवाली या धनतेरस के दिन साबुत या धनिया जरूर घर में लाना चाहिए और माँ लक्ष्मी के पूजन के साथ इसकी भी पूजा करनी चाहिए | ऐसा करने से साल भर घर में धन की कमी न आती क्योंकि भाग्य हमेशा साथ देता है |
- धन तेरस के दिन घर में एक शंख खरीदना ही चाहिए | क्योंकि धन तेरस के दिन शंख लाकर बजाना काफी शुभ माना गया है |
- धन तेरस के दिन एक बात का ध्यान जरूर रखे की इस दिन गलती से भी काली वस्तुए न खरीदे जैसे बेल्ट, काली शर्ट, बाकी रंग की वस्तुए अवश्य खरीद सकते है |
- धन तेरस के दिन घर के लिए बर्तन खरीदना भी शुभ माना गया है और ऐसी मान्यता है की जो भी नयी वास्तु धन तेरस के दिन घर में लाये उसको तिलक करना ही छाइये | अधिक महँगी चीज़ो की उस दिन पूजा करने से अच्छा होता है |
- धन तेरस के गूंजा घर में लाना शुभ माना गया है |अधिक धन की प्राप्ति के लिए गूंजा धन तेरस के दिन घर लाये और पूजा में रखदे |
- एक बात और ध्यान रखने वाली यह है की इस दिन दुसरो के लिए तौफे नहीं खरदीने चाहिए |