जन्माष्टमी के दिन ये गलतियां करने की ना करें भूल अन्यथा भगवान होंगे नाराज, भोगना पड़ेगा दुख
जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं कि हर वर्ष भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जन्माष्टमी के शुभ अवसर से कई दिनों पहले ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं, कृष्ण मंदिरों को सजाया जाता है, जन्माष्टमी के पर्व पर सभी भक्त कृष्ण जी की भक्ति में लीन रहते हैं, जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और रात 12:00 बजे इनकी पूजा और आरती की जाती है और प्रसाद बांटा जाता है।
शास्त्रों में जन्माष्टमी का व्रत रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं जिसका पालन करना हर व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है, जन्माष्टमी के पवित्र दिन पर कुछ सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी है, आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको आप जन्माष्टमी के दिन गलती से भी मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से भगवान श्री कृष्ण जी आप से नाराज हो सकते हैं, जिससे आपको दुख झेलना पड़ सकता है।
जन्माष्टमी के दिन ये गलतियां करने की ना करें भूल
- आप जन्माष्टमी के पर्व वाले दिन किसी भी व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार करने से बचें, इसके अलावा आप किसी भी निर्धन व्यक्ति या फिर असहाय व्यक्ति को किसी भी प्रकार से परेशान मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
- आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अगर आपके आसपास या घर में कोई भी पेड़ पौधा लगा हुआ है तो आप जन्माष्टमी के दिन इनको भूलकर भी ना काटे, आप अपने घर परिवार के लोगों के साथ मिलकर जन्माष्टमी के दिन एक एक पौधा अवश्य लगाएं, अगर आप पौधा लगाते हैं तो इससे आपके घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
- आप जन्माष्टमी के पर्व पर अपने घर परिवार में शांति बनाए रखें, घर परिवार में आप किसी भी प्रकार का वाद विवाद या कलह मत कीजिए, इस दिन आप अपने मन को शांत रखिए और भगवान का स्मरण कीजिए।
- अगर आप जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण जी की पूजा करते हैं तो इनको भोग में तुलसी का पत्ता अवश्य लगाएं, अगर आप इनको भोग में तुलसी का पत्ता नहीं लगाते हैं तो इससे कृष्ण जी आपका प्रसाद स्वीकार नहीं करते है।
- आप जन्माष्टमी के पर्व पर सात्विक भोजन का सेवन कीजिए, आप इस दिन मास, मछली और मदिरा से दूर रहे।
अगर हिंदू धर्म में कोई भी त्यौहार आता है तो हर त्यौहार के अपने अलग-अलग नियम बनाए गए हैं, जिन नियमों का पालन अगर व्यक्ति करता है तो वह अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों से बच सकता है और उसके जीवन के सभी संकट दूर होते हैं, उपरोक्त कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी दी गई है, अगर आप इन बातों को जन्माष्टमी वाले दिन ध्यान में रखते हैं तो इससे आपके जीवन में कष्ट नहीं आएंगे, इसलिए आप इन गलतियों को करने से बचें अन्यथा इसकी वजह से आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, यदि आपके द्वारा यह गलतियां की जाती है तो इसकी वजह से आपके जीवन में दुख आते हैं, अगर आप भगवान कृष्ण जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इन बातों का स्मरण रखना बहुत ही आवश्यक है।