#ट्रेंडिंगअध्यात्म

जानिए इस दीपावली पर क्या करे क्या ना करे

हिन्दू धर्म के लोग बहुत सारे त्योहारों को मानते है और सबको बहुत ही धूम धाम से लेकिन दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो एक अलग हे उत्साह के साथ मनाया जाता है इस त्यौहार की मान्यता है की जब भगवन श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास काटकर वापस अयोध्या लोटे थे तब वह के लोगो ने घी के दीपक जला कर उनका स्वागत किया था जिससे पूरी नगरी दियो के उजाले से जगमगा गई थी और उसी दिन से ये दिन दीपावली के रूप में मनाई जाती है

क्या नहीं करे दीपावली वाले दिन

  • दीपावली पर कभी भी डेट तक ना सोये सुबह जल्दी उठे, हमारे शाश्त्रो के अनुसार दीपावली के 5 दिन ब्रह्म मूर्त में हे उठ जाना चाहिए अन्यथा उस इंसान को माँ महालक्ष्मी की क्रिप्रा नहीं मिलती।
  • वैसे कोई भी दिन हो आपने माता-पिता का कभी अपमान नहीं करना चाहिए किन्तु दीपवाली के दिन तो खासतौर पर भूल कर भी नहीं क्योकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी ही नहीं बल्कि दूसरे भी देवी-देवता नाराज़ होते है और अपनी कृपा नहीं देते।
  • दीपावली के दिन आपको अपने घर की पूरी तरह से सफाई रखनी चाहिए थोड़ी सी भी गंदगी नहीं होनी चाहिए जिससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर अपनी कृपा डालेंगी।
  • इस दिन खासतौर पर लोगो पर गुस्सा करने से बचना चाहिए बेकार में किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं प्राप्त होगी।
  • दीपावली के दिन किसी भी प्रकार का नशा करने से बचे अन्यथा ऐसा करने से वे सदा दरिद्रता में रहते है।

आइये एक वीडियो के अनुसार भी देखे:-

दीपावली दिन और क्या क्या करे :-

  • दीपावली वाले दिन आपको माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और वो भी सच्चे दिल एवं पूर्ण सच्ची निष्ठां भाव से ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में सुख शांति बनी रहती है।
  • माँ लक्ष्मी की पूजा समय मंदिर में हल्दी की गाँठ जरूर रखे और उसके बाद इस गाँठ को अपनी तिजोरी में रखे धन आएगा।
  • पूजा के समय मंदिर में दक्षिणावृति शंख रखे और पूजा ख़तम होने के बाद इसको अपनी अलमारी या तिजोरी में रखे ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होगी और सुख शांति बानी रहेगी।
  • दीपवाली की रात को आपके घर के पास पीपल के पेड़ के निचे दिया जरूर जलाये और वापस आते समय पीछे मुड़ कर नहीं देखे।
  • पूजा ख़तम होने के बाद घर के हर कमरों में शंख या घंटी जरूर बजाए ऐसा करने घर से दरिद्रता दूर होती है।
  • दीपावली वाले दिन जल्दी उठना चाहिए और नहा कर साफ़ कपडे पहनकर पानी में कच्चा दूध और थोड़ा सा गंगा जल मिला कर सूर्य भगवन को अर्पित करे लाल फूल के साथ।
  • दीपावली वाले दिन घर में एक नई झाड़ू जरूर रखे और अगले दिन इसी से घर की सफाई करे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button