आज शुक्र करेगा कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा धनलाभ, जीवन होगा खुशहाल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों की चाल निरंतर बदलती रहती है, जिसके कारण सभी 12 राशियों पर इसका कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है, ग्रहों की अच्छी और बुरी स्थिति के अनुसार ही इन राशियों के व्यक्तियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, ज्योतिष गणना के अनुसार आज शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है, शुक्र ग्रह 12:35 बजे पर कर्क राशि में प्रवेश करने वाला है और यह कर्क राशि में 16 अगस्त 2019 तक रहेगा, शुक्र ग्रह को समृद्धि और भौतिक सुख का कारक माना जाता है, इस राशि परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ असर अवश्य पड़ेगा, आज हम आपको आपकी राशि अनुसार शुक्र की राशि परिवर्तन की वजह से आपके जीवन में किस प्रकार के उतार-चढ़ाव आएंगे, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं शुक्र की राशि परिवर्तन की वजह से किन राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेगा, जिसकी वजह से इनका घरेलू जीवन बहुत ही बेहतर व्यतीत होने वाला है, जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आपको अच्छा फायदा मिल सकता है, आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, आपके द्वारा किए गए कामकाज का अच्छा फायदा प्राप्त होगा, घर परिवार में खुशियों का वातावरण बना रहेगा, मित्रों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बन सकता है, किसी महत्वपूर्ण कार्य में मित्रों का पूरा सहयोग मिल सकता है।
कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का यह परिवर्तन बेहतर साबित होने वाला है, भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, आपको लाभ के अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं, जो लोग विद्यार्थी वर्ग के हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी, वैवाहिक जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत होगा, आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार तरक्की हासिल करेंगे, आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी, आप सकारात्मक रूप से अपने सभी कामकाज पूरे कर सकते हैं।
कन्या राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है, अचानक आपको आर्थिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, सरकारी कामकाज में आपको सफलता मिलेगी, जीवन साथी का व्यवहार अच्छा रहेगा, जो लोग व्यापारी वर्ग के हैं उनके लिए यह समय बहुत ही उत्तम साबित होने वाला है, आपको अपने कारोबार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।
धनु राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह आठवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपको संपत्ति के मामलों में सफलता हासिल होगी, वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी, आप अपने जीवन साथी के साथ मिलकर अपने भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं, नकारात्मक विचारों से छुटकारा प्राप्त होगा, कामकाज में आपका मन लगेगा, साथ काम करने वाले लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मकर राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह सातवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से इस राशि के लोगों को प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं, फिजूलखर्ची में कमी आएगी, आप धन का संचय करने में सफल हो पायेंगें, प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, शेयर बाजार से जुड़े हुए लोगों को अच्छा फायदा प्राप्त होने वाला है, प्रतिष्ठित लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।
मीन राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह पांचवे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपके आमदनी के स्रोत बढ़ सकते हैं, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा नतीजा प्राप्त होगा, आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को मिल सकता है, इस समय के दौरान आप किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
मेष राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र चौथे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से घर परिवार में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी अनबन होने की संभावना बन रही है, आपको अपने करियर में लाभ के कुछ अच्छे अवसर हासिल हो सकते हैं परंतु आपको किसी भी नए प्रोजेक्ट में हाथ डालने से पहले सोच विचार करने की आवश्यकता है, नौकरी पेशा वाले लोगों का समय सामान्य रहने वाला है।
वृषभ राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेगा, जिसकी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, आपको अपने घरेलू खर्चों पर काबू रखने की आवश्यकता है, जीवनसाथी के स्वभाव में बदलाव आ सकता है, कोर्ट कचहरी के मामलों से आपको दूर रहना होगा, आप अपने मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, अचानक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है।
सिंह राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह बारहवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपको अपने घरेलू बजट को ध्यान में रखना होगा, क्योंकि खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है जिसकी वजह से आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, माता पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी संबंध ठीक रहेंगे, जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है, आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने के योग बन रहे हैं।
तुला राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह दसवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपका यह समय मिलाजुला व्यतीत होने वाला है, आप अपने कामकाज में कड़ी मेहनत करेंगे, जिसका आपको अच्छा परिणाम हासिल होगा, घर-परिवार के लिए कीमती चीजों की खरीदारी हो सकती है, धन संबंधित लेन-देन में आपको सतर्क रहना होगा, धर्म-कर्म के कार्यो में अधिक रूचि रहेगी।
वृश्चिक राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह नौवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपको इस समय के दौरान मिलाजुला परिणाम हासिल होगा, आप कई चीजों को लेकर भावुक हो सकते हैं, इसलिए आप भावनाओं में बहकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय मत लीजिए, घर परिवार में खुशियां बनी रहेंगी, आपकी कार्यकुशलता की लोग तारीफ कर सकते हैं, कार्यस्थल में वरिष्ठ अधिकारियों का व्यवहार अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह छठे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपको अपने कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छे रहेंगे, इस राशि वाले लोग किसी पुरानी बीमारी की वजह से परेशान हो सकते हैं, इसलिए आप स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही मत कीजिए, आप को वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा अन्यथा दुर्घटना होने के संकेत मिल रहे हैं।