बॉलीवुड

घरवालों के खिलाफ जाकर इन एक्ट्रेसेस ने किया फिल्मों में काम, इनके पिता ने तोड़ दिया था रिश्ता

बॉलीवुड में काम करना हमारे समाज में सही नहीं माना जाता है. यहां पर पैसा तो बेहिसाब है लेकिन मुकाम पाने के लिए बहुत से संघर्ष करने होते हैं खासकर एक्ट्रेसेस के लिए ऐसी समस्याएं ज्यादा आ जाती हैं. ऐसे बहुत से किस्से सामने आए जिसमें एक्ट्रेसेस को फिल्मों में काम दिलाने ये देने के लिए उनके आबरू का सौदा तक किया जाता है. बहुत सी एक्ट्रेसेस इसके लिए तैयार भी हो जाती हैं तो कुछ खुद इंडस्ट्री छोड़ देती हैं. यहां कुछ भी हो सकता है और ऐसा ही हुआ यहां आने वाली इन 4 एक्ट्रेसेस के साथ जब घरवालों के खिलाफ जाकर इन एक्ट्रेसेस ने किया फिल्मों में काम, सभी को मुश्किल से मिली कामयाबी.

घरवालों के खिलाफ जाकर इन एक्ट्रेसेस ने किया फिल्मों में काम

बॉलीवुड में इंडस्ट्री को ग्लैमरस की दुनिया कहा जाता है और ऐसा भी कहते हैं कि यहां का ग्लैमर ही सबको अपनी ओर खींच लेता है. बॉलीवुड में आने के लिए आपको समझौता करना और अच्छा अभिनय दोनों आना चाहिए. अब सच क्या है वो यहां काम करने वाले सितारे जाने लेकिन आम लोगों के मन में यही धारणा हैं कि यहां लड़कियों के लिए काम करना सही नहीं है. ऐसा ही इन अभिनेत्रियों के साथ भी हुआ..

अमिषा पटेल

साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अमिषा पटेल को भी अपने माता-पिता की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. पहली, दूसरी और तीसरी फिल्में सुपरहिट होने के बाद इनके माता-पिता को लगा कि लड़की में कुछ बात तो है जिन्हें लोग देखना पसंद करते थे. मगर जब वे मान गए तो इन्होने कई फिल्मों को रिजेक्ट करना शुरु कर दिया और आलम ये आया कि अब इन्हें फिल्में नहीं मिल रहीं.

कंगना रनौत

साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की सफलतापूर्वक शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बिना पूछे मुंबई आ गई थी. इनके पिता ने इनसे अपना रिश्ता भी तोड़ दिया था लेकिन जब कंगना को फिल्म फैशन (2008) के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला तो इनके पिता ने अपनी बेटी पर गर्व किया. इसके बाद फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए भी इन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला और कंगना आज भी अकेले दम पर फिल्में हिट कराने का हौसला रखती हैं.

श्वेता बसु प्रसाद

टॉलीवुड फेम श्वेता बसु प्रसाद ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने काम की शुरुआत की. हालांकि इनके पैरेट्स नहीं चाहते थे कि वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करें. श्वेता ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

गीतांजलि नागपाल

एक्ट्रेस गीतांजलि नागपाल की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है कि ऐसा भी हो सकता है क्या ? वे इंडस्ट्री में अपने पैरेंट्स के खिलाफ आई थीं और यहां तक आने के लिए उनके साथ बहुत सी बुरी चीजों का सामना करना पड़ा था. गीतांजलि को मॉडलिंग का शौक था और यहीं इन्हें सफलता मिली लेकिन फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्हें नशे की लत लग गई थी और कुछ सालों पहले इन्हें दिल्ली में पागलों की तरह घूमते देखा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button