पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, इनके होने से नहीं जुड़ता है धन
हर किसी के पास पर्स जरूर होता है और पर्स में पैसों को रखा जाता हैं। हालांकि कई लोग पर्स या बटुए में पैसों के साथ कुछ ऐसी चीजे भी रख देते हैं, जो कि शुभ नहीं मानी जाती हैं और इन चीजों का पर्स में होने से जीवन में धन का आगमन एकदम से रोक जाता है। इसलिए अगर आपके पर्स में भी नीचे बताई गई चीजें अक्सर रहती हैं, तो आप इन चीजों को अपने पर्स में रखना तुरंत बंद कर दें।
अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें –
दिवंगत व्यक्ति की तस्वीर
पर्स में लक्ष्मी मां का वास माना जाता है। इसलिए पर्स के अंदर आप कभी भी दिवंगत व्यक्ति की तस्वीर ना रखें। ऐसा माना जाता है कि किसी दिवंगत व्यक्ति की तरस्वीर पर्स में रखने से धन जुड़ने में दिक्कत आती है और पर्स में धन अधिक देर तक के लिए नहीं टिक पाता है। इसलिए अगर आप भी अपने पर्स के अंदर किसी दिवंगत व्यक्ति की तस्वीर रखते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें।
बिल
अक्सर कई लोग सामान खरीदने के बाद उन्हें जो बिल मिलता है उसे अपने पर्स में रख देते हैं। जो कि गलत होता है। दरअसल पर्स में पुराने बिल रखना शुभ नहीं माना जता है और बिल को पर्स में रखमे से पैसे पर्स में नहीं टिकते हैं। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों के पर्स में अक्सर पुराने बिल रहते हैं, उन लोगों के जीवन में हमेशा खर्चे आते रहते हैं। इसलिए पर्स में कभी भी किसी बिल को अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए।
अधिक सिक्के
पर्स में अधिक सिक्के ना रखें। पर्स में नोटों को रखना सबसे उत्तम माना गया है। इसलिए आप अपने पर्स में सिक्कों की जगह नोट रखा करें और कभी भी अपने पर्स को खाली ना रखें।
इष्टदेव की तस्वीर
पर्स में केवल पैसे रखना ही सबसे उचित होता है। हालांकि कई लोग अपने पर्स के अंदर इष्टदेव की तस्वीर भी रख देते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि भगवान की तस्वीर रखने से उनका पर्स हमेशा धन से भरा रहेगा। जो कि एक गलत सोच है। क्योंकि वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि पर्स में किसी भी देवी-देवताओं की तस्वीर रखना उचित नहीं होता। देवी-देवताओं की तस्वीर की जगह पर्स में उनसे जुड़े यंत्र को रखना लाभदायक होता है।
फालतू कागज
पर्स में फालतू कागज रखने से धन पर्स भी नहीं टिकता है और पर्स हमेशा खाली ही रहता है। इसलिए आप अपने पर्स में किसी भी तरह के फालूत कागज ना रखें।
फटे नोट
फटे हुए नोट या फिर घिसे हुए नोट को भी पर्स में रखना सही नहीं होता है और पर्स में फटे हुए नोट होने से लक्ष्मी मां पर्स में वास नहीं करती हैं। इसलिए आप हमेशा अपने पर्स में नए और अच्छे नोट ही रखें और घिसे हुए नोटों को बैंक से बदलवा लें।
नुकीली सामग्री
पर्स में भूलकर भी लोहे की धातु या फिर नुकीली चीज ना करें। क्योंकि इस तरह की चीजें नकरात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती हैं और पर्स में इन चीजों के होने से धन में वृद्धि भी नहीं होती है।