जानिए कब से शुरू है आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि और किन उपायों से माता रानी होंगी प्रसन्न
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, 9 दिन तक माता के नौ स्वरूप की पूजा-अर्चना होती है, वैसे देखा जाए तो साल भर में 4 बार नवरात्रि का त्यौहार आता है, दो सामान्य नवरात्रि होती है तो दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है, पुराणों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि गुप्त नवरात्रि में की जाने वाली पूजा मां स्वीकार करती है लेकिन ज्यादातर लोग शारदीय और चैत्र नवरात्रि को अधिक महत्व देते हैं, ऐसा बताया जाता है कि तंत्र सिद्धि और गुप्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गुप्त नवरात्रि बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है, इस बार गुप्त नवरात्रि 3 जुलाई से शुरू होगी और 10 जुलाई 2019 तक रहने वाली है, गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र की साधना से 10 गुना अधिक शुभ फल की प्राप्ति होती है।
जिन लोगों को गुप्त सिद्धियां प्राप्त करनी है उनके लिए गुप्त नवरात्र विशेष माना गया है, आषाढ़ मास की नवरात्रि में शिव और शक्ति की उपासना होती है, मां भगवती की पूजा आराधना दुर्गा सप्तशती से होती है, अगर माता की आराधना की जाए तो इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, भक्त 9 दिनों तक का व्रत रखते हैं और घटस्थापना किया जाता है, सुबह शाम माता दुर्गा की पूजा की जाती है और अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करने के बाद व्रत का उद्यापन किया जाता है, आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिन उपायों से आप माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं, यह उपाय बहुत ही सरल और सस्ते हैं, जिसको कोई भी भक्त कर सकता है।
आइए जानते हैं किन उपायों से माता रानी होंगी पर्सन
पान के पत्ते का इस्तेमाल
अगर आप माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ताजा नया पान का पत्ता लाकर उस पर ₹1 रुपये का सिक्का रखकर मां भवानी के सामने रख दीजिए, इससे माता रानी आपसे प्रसन्न होंगी।
सुपारी का प्रयोग
माता रानी को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा सुपारी का इस्तेमाल कीजिए, अगर आप इनकी पूजा में पूजा सुपारी लाकर माता को अर्पित करते हैं तो इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
काले उबले हुए चने
अगर आप चाहते हैं कि माता रानी आप से हमेशा प्रसन्न रहें और इनकी कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहे तो आप इसके लिए बहुत ही सरल और सस्ता उपाय कर सकते हैं, आप बाजार से काले चने लाकर उसको उबालकर माता रानी को भोग लगाएं।
गुड़ का प्रयोग
बहुत से भक्त ऐसे हैं जो माता रानी को महंगे महंगे प्रसाद या भोग लगाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, अगर आप भी माता रानी को महंगे भोग या प्रसाद अर्पित नहीं कर सकते तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आप बाजार से गुड़ लाकर अपनी पूरी भक्ति भाव से देवी माता के समक्ष गुड़ को रख दीजिए, इससे माता रानी की कृपा दृष्टि आप को प्राप्त होगी।
पुराणों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर कोई भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा से माता रानी की पूजा-अर्चना करता है तो उसकी माता रानी पुकार अवश्य सुनती है, अगर आप इन उपायों को अपनी भक्ति भाव से करते हैं तो इससे आपको अपने जीवन में उत्तम फल की प्राप्ति होगी और माता रानी की कृपा दृष्टि हमेशा आपके ऊपर बनी रहेगी, जिससे आपके जीवन की कठिन परिस्थितियों दूर हो सकती हैं।