जरा हटके

कुत्ता घायल हुआ तो इलाज कराने खुद ही चला गया मेडिकल स्टोर, ऐसे मांगी मदद, देखे Video

हम लोगो ने इंटरनेट पर कुत्ते के ना जाने कितने विडियो देखे होंगे. कोई विडियो क्यूट होता हैं, तो किसी में कुत्ता दूसरों की जान बचा लेता हैं तो कभी वो अपनी वफादारी का सबूत दे देता हैं. कुत्ता एक वफादार दोस्त होता हैं. ये बात तो हम कई बार देख और सुन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ता काफी समझदार भी हो सकता हैं. यदि पालतू कुत्ते की बात करे तो उसे घर पर अपने मालिक से रोजाना बहुत कुछ सिखने को मिल जाता हैं. उसे इस कदर ट्रेनिंग दी जाती हैं कि वह यह बात जानता हैं कि किस स्थिति में क्या करना चाहिए. लेकिन जब बात गली के लावारिस कुत्तों की आती हैं तो उन्हें सिखाने वाला कोई नहीं होआ हैं. वे अपने रोज मर्रा के अनुभवों से ही सीखते हैं और किसी तरह ज़िंदा रहने की कोशिश करते हैं.

मसलन यदि आपके घर के पालतू कुत्ते को चोट लग जाए तो आप उसे उठा के तुरंत डॉक्टर पास ट्रीटमेंट के लिए ले जाओगे. लेकिन गली के कुत्ते को चोट लग जाए तो उसकी मदद करने वाला कोई नहीं होता हैं. ऐसे में इस्ताबुल में एक ऐसा मामला देखने को मिला हैं जिसमे गली के कुत्ते ने अपनी समझदारी की बहुत अच्छी मिसाल दी हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में कुत्ता मेडिकल स्टोर के गेट पर खड़ा दिखाई देता हैं और वहां ऐसा बर्ताव करता हैं मानो उनसे कह रहा हो मैं बीमार हूँ, मुझे चोट लगी हैं, मेरा इलाज करवा दो.

मेडिकल स्टोर की मालकिन बानू सेंगिज ने बताया कि कुत्ते के पाँव में चोट लग गई थी और खून भी बह रहा था. ऐसे में वो मेरी फार्मेसी की शॉप पर आया और मुझे लगातार ऐसे देखने लगा मानो कह रहा हो मेरी मदद कर दो. इसके बाद बानू उस कुत्ते को अंदर ले आई और मेडिकल ट्रीटमेंट देने लगी. इस बात में कुत्ते ने भी साथ निभाया और मन से ही अपना पंजा बानू के हाथ में रख दिया. दिलचस्प बात ये रही की बानू ने जब उसका ट्रीटमेंट कर दिया तो वो जमीन पर लेट गया. मानो कह रहा हो शुक्रिया. मैं तुम पर भरोसा करता हूँ. बानू ने इसके बाद कुत्ते को पानी और खाना भी दिया.

उधर इंटरनेट पर इस पूरी घटना के दो विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. पहला विडियो सीसीटीवी फुटेज का हैं जिसमे सारा वाकया रिकॉर्ड हुआ हैं. वहीं दुसरे विडियो में कुत्ते का क्लोजअप हैं. इन विडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग फार्मेसी शॉप की मालकिन बानू की बड़ी तारीफ़ कर रहे हैं. उन्होंने बिना किसी निजी स्वार्थ के कुत्ते की बहुत अच्छे से मदद की हैं. वैसे लोग इस बात से भी हैरान हैं कि कुत्ता चोट लगने पर अपने मन से ही कैसे मेडिकल स्टोर में आ गया. इससे ये साबित होता हैं कि कुत्ते बड़े समझदार होते हैं.

पहला विडियो

दूसरा विडियो


वैसे इस पूरी घटना के बारे में आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट में बताना ना भूले.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button