अमेरिका की एक महिला ने एक साथ 1 या 2 नहीं बल्कि 17 हमशक्ल बच्चों को दिया जन्म?
कई बार आपने सुना होगा कि एक महिला ने एक साथ 2,3 या फिर 4 बच्चों को जन्म दिया है। इसमें कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं हैं, क्योंकि अक्सर इस तरह के कई केसेस आ जाते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि एक महिला ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म दिया है तो ये सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गया है जहां पर पूरी दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में लोगों को आसानी से पता लग जाता है। और इसी सोशल मीडिया में एक गर्भवती महिला की चौंकाने वाली कहानी वायरल हो रही हैं। जिसमें बताया गया है कि अमेरिका की रहने वाली इस महिला ने एक साथ 17 हमशक्ल लड़कों को जन्म दिया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस पोस्ट में तीन तस्वीरें हैं, जिनमें एक कहानी भी लिखी हुई है। एक फोटो में एक गर्भवती महिला सेल्फी लेती हुई दिख रही है, जिसका पेट असामान्य दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में कुछ छोटे बच्चे नजर आ रहे है और तीसरी में बच्चों के साथ एक आदमी भी है। इस पोस्ट में बताया गया है कि अमेरिका की कैथरीन ब्रिज नाम की एक महिला ने सबसे ज्यादा यानि की एक साथ 17 बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन अब आपको बताते हैं इस पोस्ट की सच्चाई क्या है।
बता दें कि एक साथ 17 बच्चों को जन्म देना वाकई हैरत कर देने वाली बात है। ऐसे में जब इस पोस्ट की पड़ताल की गई तो पाया गया कि ये पोस्ट फेक है। ये खबर World News Daily Report नाम की एक वेबसाइट में छपी, जो मौज मस्ती के लिए काल्पनिक खबर छापती है। इस पोस्ट को Richard Camarinta Dy नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया, और इस पोस्ट को अब तक लगभग 33,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। हालांकि तस्वीर में दिख रही महिला असली है।
बता दें कि इस पोस्ट को Women Daily Magazine नाम की वेबसाइट से शेयर किया गया था। लेकिन जांच के बाद सामने आ गया है कि ये खबर पूरी तरह से काल्पनिक है। वहीं बात करें इस पोस्ट में दिखने वाली तस्वीरों की तो महिला की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। वहीं बाकी तस्वीरें एक डॉक्टर की वाल से ली गई हैं जो एक प्रसूति और स्त्री-रोग विशेषज्ञ है। फोटों में बच्चों के साथ दिख रहा शख्स डॉ राबर्ट एम बिटर हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक के कवर पर ये पिक लगा रखी है।