मनोरंजन

दीपक ठाकुर ने पोस्ट किया वीडियो तो जसलीन ने पुलिस में दर्ज करा दी शिकायत, जानें क्या था वीडियो

बिग बॉस सीजन 12 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जसलीन मथारू एक बार फिर से खबरों में हैं। बात करें शो की तो सीजन 12 में घर के अंदर की तो वहां पर कई सारे कंटेस्टेंट हैं जिनकी आपस में नहीं बनती थी, लेकिन शो खत्म होने के बाद उनमें दोस्ती हो गई। लेकिन आज भी कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनकी आपस में नहीं बनती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं दीपक ठाकुर और जसलीन मथारू की। बता दें कि घर के अंदर कई बार दीपक और जसलीन के बीच अनबन हुई है। शो में अक्सर ही दोनों के बीच लड़ाई होते देखा गया है। लेकिन ये लड़ाई घर के बाहर भी हो रही हैं, जिसके चलते जसलीन ने टीपक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

बता दें कि हाल ही में दीपक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। और इस वीडियो को देखकर जसलीन मथारू भड़क गई थी। यहां तक की उन्होंने दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में कंपलेन भी दर्ज करा दी थी। वहीं मामले को बढ़ते देख दीपक ने जसलीन से माफी मांग ली थी। अब इस पूरे मामले में जसलीन का बयान सामने आया है। जसलीन मथारू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दर्द बयां किया है। जसलीन ने कहा- ‘दीपक ने मेरे ऊपर जो वीडियो बनाया था जो उसे फनी लगा वह बिल्कुल भी फनी नहीं था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद मैं बहुत परेशान हो गई थी। मुझ लोग गंदे-गंदे मैसेज भेज रहे थे, जिसके बारे में मैं बोल भी नहीं सकती।’ 

जसलीन आगे कहती हैं कि– ‘किसी को भी हक नहीं है कि वह मेरा नाम लेकर सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट करे। दीपक ने सारी हदें पार की हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि जसलीन के साथ स्विमिंग पूल में डुबकी लगाऊंगा। मैं अभी भी सोच रही हूं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। जैसे ही मैंने वीडियो देखा तुरंत पुलिस में शिकायत की।’

क्या था वीडियो

 

View this post on Instagram

 

@ideepakthakur I know right from Bigg Boss that u r Jahil, shameless And Gawar person.. We have seen your vulgarity on #BiggBoss12 How u were licking Somi’s …. And this video is the proof of ur upbringing.. U tought him to say all these about @jasleenmatharu . Why don’t you use Ur Sister’s name instead of Her? @jasleenmatharu This is Defamation and derogatory comment you should really lodge a complaint against him and put him behind the bar.. There r so many Rapes are taking place everyday despite this shameless creature making Such vulgar video which indirectly leading to Rape.. He should really get imprisonment for this video.. TikTok is something where video get viral in a second which is really difficult to remove and I don’t want ur image to be spoil because of this Assssshole. You should teach him a lesson then only he will understand and will start respecting women #DeepakThakur tune Bb me jo Somi ke saath kiya uspar bhi ek video banaya hota.. Usko bolta bb me kya kya karega toh wo bolta Somi ke saath vahi karunga jo tune Kiya tha. Teri Behen, Behen hai aur sab Faltu hai kya? ??? Teri Himmat kaise hui Jasleen ke bare me aise Waahiyaat baaten bolne ki.. Aur wo abhi bachcha hai usko kuchh Achcha seekha na ki ye sab itna behuda batein bol raha Bol raha aur upar se tu use badhawa de raha hai useless gadheee…. Teri Aukaad bhi nhi hogi pool me nahane ki Fuckinggggg loser. But kya kare tumlog ki toh Upbringing Hi aisi hai.. Jab usne bola Jasleen ke saath swimming pool me nahaunga toh tu uspar # Waah Kya Uttam Vichar hai “bol raha hai.. Tumlog ke ghar me log Maa Behen ke saath yahi karne ka man rehta hai kya? Ek bar TikTok par apne behen ke name par bhi aisa video banana kitna Achcha legega.. Aur tujhe thodi publicity bhi mil jayegi jo itna din se Bihar me Sadh raha hai.. Matlab Bb house Footag lekar pet nahi bhara jo ab bhi Jasleen ke name par Footage kha raha hai.. Are Bhikhaaari kuchh apne dum par bhi karle. . . #JasleenMatharu #BiggBoss12 #WeStandByJasleen #JasleenMatharuIsTheBest #DeepakThakur #Loser #shameless #Asssssholesss #Retard #illiterate

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleen_matharuu) on

दरअसल दीपक ठाकुर ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर बिग बॉस के अंदर का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें जसलीन बिकनी में नजर आ रही थी। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और जसलीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं मामले को बढ़ता देख दीपक ठाकुर ने जसलीन से माफी मांग ली। दीपक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि- ‘जिनका भी मैंने दिल दुखाया है उनसे माफी मांगता हूं। मैं एक साधारण इंसान हूं। मैं लड़कियों की दिल से इज्जत करता हूं। जसलीन आपकी भी। अगर आपको मेरे फनी वीडियो का बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं।’ साथ ही दीपक ने ये भी कहा कि अगर जसलीन को ये बात बुरी लगी थी तो उनको पहले बात करनी चाहिए थी।

बात करें जसलीन की तो अगर उन्हें बिग बॉस सीजन 12 की विवादित कंटेस्टेंट कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। जसलीन ने बिग बॉस के घर में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ बतौर कपल एंट्री ली थी, लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होने कहा था कि उनके बीच कोई भी ऐसा रिश्ता नहीं हैं बल्कि वो दोनों सिर्फ एक गुरू-शिष्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button