बजरंगबली को शनिवार के दिन ये चीजें करें अर्पित, जीवन की हर मुश्किल होगी दूर, मिलेगी शनि कृपा
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं शनिवार के दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा आराधना की जाती है, ऐसा बताया जाता है कि अगर शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे हनुमान जी और शनिदेव की कृपा एक साथ प्राप्त होती है, कलयुग में महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता माने गए हैं जो अपने भक्तों के सभी कष्टों को तुरंत दूर करते हैं जो भक्त अपने सच्चे मन से इनका स्मरण करता है उसकी सहायता के लिए हनुमान जी अवश्य आते हैं और जीवन की हर तकलीफ दूर करते हैं।
अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है तो आप हनुमान जी को कुछ विशेष चीजें अर्पित करके अपने जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जीवन की विभिन्न परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं, अगर यह उपाय आप शनिवार के दिन करते हैं तो इससे आपकी बहुत सी परेशानियों का समाधान होगा।
शनिवार के दिन महाबली हनुमान जी को अर्पित करें यह चीजें
सरसों के तेल का दीपक
आप शनिवार के दिन सूर्यास्त होने के पश्चात हनुमान मंदिर के अंदर सरसों के तेल का दीपक जलाएं, अगर आप मिट्टी के दीपक में यह दिया जलाते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना गया है, इसके पश्चात आप हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कीजिए, अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे और हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की कृपा आपको मिलेगी।
हनुमान चालीसा यंत्र
अगर आप चाहते हैं कि महाबली हनुमान जी आपसे प्रसन्न रहें और इनका आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहे तो आप अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए हनुमान चालीसा यंत्र का इस्तेमाल कीजिए, अगर आप हनुमान चालीसा यंत्र का छोटा लॉकेट धारण करते हैं तो इससे हनुमान जी आपके सभी संकट दूर करते हैं।
नारियल करे अर्पित
आप शनिवार के दिन अपने साथ किसी हनुमान मंदिर में एक नारियल लेकर जाइए, और हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष नारियल को अपने सिर के ऊपर से सात बार वार लीजिए, जब आप नारियल अपने सिर के ऊपर वारे तब आप “ऊं रामदूताय नम: या ऊं महावीराय नम:” मंत्र का जाप करते रहिए, इसके पश्चात आप इस नारियल को महाबली हनुमान जी की प्रतिमा के आगे फोड़ दीजिए और यह नारियल हनुमानजी को अर्पित कीजिए, इसके साथ ही आप शनि दोष और अपने जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना कीजिए और नारियल का प्रसाद वहां पर उपस्थित सभी लोगों में बांट दीजिए, इससे आपको लाभ मिलेगा।
पीपल के पत्ते का उपाय
जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का बहुत महत्व माना गया है ऐसा बताया जाता है कि पीपल के पेड़ में शनि देव का वास रहता है, अगर कोई व्यक्ति शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करता है तो उसके जीवन से सभी तरह के शनि दोष दूर होते हैं, आप शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते तोड़ लीजिए, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो आप पत्ते लेंगे वह कहीं से फाटे या टूटे नहीं होने चाहिए, अब इन सभी पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो लीजिए और इनको किसी हनुमान मंदिर में लेकर जाए, इन पत्तो के ऊपर चंदन से श्री राम लिख दीजिए और इसकी माला हनुमानजी को अर्पित कीजिए।