अध्यात्म

मंदिर में प्रवेश करने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, इनकी वजह से चढ़ सकता है पाप

मंदिर में जाकर भगवान की पूजा करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। मंदिर में  भगवान के दर्शन करने से पुण्य की भी प्राप्त होता है। हालांकि मंदिर में प्रवेश करने के बाद आपको कई तरह की चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

अगर आप मंदिर में जाकर नीचे बताई गई गलतियां कर देते हैं तो आपको पूजा का लाभ नहीं मिलता है और साथ में ही आपको दोष भी लग जाता है। इसलिए आप जब भी मंदिर में जाएं तो नीचे बताई गई बातों का खासा ध्यान रखें और भूलकर भी नीचे बताई गई गलितयों को ना करें।

मंदिर में पूजा करते समय रखें इन बातों का खासा ध्यान-

सिर हो हमेशा ढका

हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि मंदिर में या फिर किसी भी पवित्र स्थान पर हमेशा सिर ढककर ही जाना चाहिए। आप जब भी मंदिर में प्रवेश करेें तो सबसे पहले अपने सिर को कपड़े से जरुर ढकें और सिर ढककर ही भगवान की पूजा करें। मंदिर के अलावा आप जब भी अपने घर में कोई पूजा या हवन करें तब भी आपका सिर हमेशा ढका ही होना चाहिए।

मन को शांत रखें

मंदिर में जाकर आप अपने मन को हमेशा शांत ही रखें और कभी भी मंदिर में पूजा करते समय हंसे नहीं। क्योंकि आपके हंसने से मंदिर में मौजूद अन्य लोगों को ध्यान लगाने में दिक्कत हो सकती है और लोगों का ध्यान तोड़ने के चलते आपको पाप भी चढ़ सकता है। इसलिए आप मंदिर में हमेशा शांत ही रहें और जोर जोर से बात भी ना किया करें।

मन में बुरा भाव ना आने दें

आप हमेशा साफ मन से ही मंदिर में जाएं। पूजा करते समय अपने मन में किसी भी तरह का गलत भाव ना आने दें। मन में गलत भाव होने से या फिर किसी के बारे में बुरा सोचने से आप पर दोष चढ़ जाता है और पूजा करने का फल आपको प्राप्त नहीं होता है।

उल्टी परिक्रमा करना

मंदिर में जाकर आप पूजा करने के बाद परिक्रमा जरूर किया करें। परिक्रमा को उल्टे हाथ की और से शुरू करें और सीधे हाथ की और खत्म करें। परिक्रम करते समय केवल भगवान के नाम का ही जाप करें और कभी भी तीन परिक्रमा ना करें। इसके अलावा आप जब भी शिवलिंग की परिक्रमा करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप  शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें। क्योंकि शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही की जाती है।

मूर्ति के सामने खड़े ना हों

कई लोग पूजा करते समय भगवान की मूर्ति के सामने कई देर तक खड़े हो जाते हैं। जो कि गलत होता है। इसलिए आप भी अधिक देर तक भगवान की मूर्ति के सामने खड़े ना हो और सदा सिर झुकाकर ही भगवान की पूजा करें।

चढ़ाएं साफ फूल

भगवान को खराब फूल अर्पित करने से दोष लग जाता है। इसलिए आप भगवान की मूर्ति पर हमेशा साफ फूल ही चढ़ाए। आप जब भी मंदिर के बाहर से फूल लें तो ये देख लें कि वो फूल ताजा हों और उनमें किसी भी प्रकार की मिट्टी या कीड़ा ना लगा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button