अध्यात्म

विष्णुजी के इन मंदिरों में सबकी मुराद होती है पूरी, दर्शन मात्र से सभी चिंताएं हो जाती है दूर

भारत देश में सबसे ज्यादा धार्मिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं और यह अपने अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं, ज्यादातर लोग मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन करते हैं और जीवन के सभी दुख दूर करने की प्रार्थना करते हैं, वैसे देखा जाए तो ऐसे बहुत से मंदिर हैं जिनमें दर्शन करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, इन मंदिरों में जो लोग दर्शन करने जाते हैं उनको मानसिक शांति का अनुभव होता है और जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं त्रिदेव महाशक्तिशाली देवताओं में जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी माने गए हैं, भारत के अंदर भगवान विष्णु जी और उनके अवतार को समर्पित बहुत से मंदिर मौजूद है और इन मंदिरों की अपनी एक अलग ही विशेषता है।

इन मंदिरों के प्रति लोगों कि इतनी आस्था जुड़ी हुई है कि लोग इन मंदिरों के अंदर भारी संख्या में आते हैं और अपने जीवन की दुख तकलीफों से छुटकारा पाते हैं, आज हम आपको भगवान विष्णु जी के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है और इन मंदिरों में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

आइए जानते हैं भगवान विष्णु जी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में

जगन्नाथ मंदिर

जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़े हुए बहुत से चमत्कार और बहुत सी कथाएं प्रचलित हैं, यह मंदिर वैष्णवों के चार धाम में शामिल है, इस मंदिर के अंदर वैसे तो श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है परंतु विशेष रूप से हर वर्ष जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में लाखों की तादाद में श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं।

पद्मनाभस्वामी मंदिर

भगवान विष्णु जी का एक प्रसिद्ध मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुवंतपुरम में स्थित है, इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु जी की एक विशाल प्रतिमा शेषनाग पर शयन मुद्रा में विराजमान है, इस मंदिर को लेकर लोगों का अटूट विश्वास देखने को मिलता है, इस मंदिर के अंदर दूर-दूर से लोग अपने जीवन की दुख तकलीफों से छुटकारा पाने की प्रार्थना करने के लिए आते हैं।

रंगानाथ स्वामी मंदिर

भगवान विष्णु जी का यह प्रसिद्ध मंदिर दक्षिण भारत के तिरुचिरापल्ली शहर के श्रीरंगम में मौजूद है, इस स्थान पर भगवान विष्णु जी के पवित्र दिवस एकादशी पर बड़ी ही धूमधाम देखने को मिलती है और सभी श्रद्धालु भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करते हैं, भगवान विष्णु जी का रंगानाथ स्वामी मंदिर श्री हरि के विशेष मंदिरों में से एक माना जाता है, ऐसा बताया जाता है कि भगवान विष्णु जी के अवतार श्री राम जी ने लंका से लौटने के पश्चात इस स्थान पर पूजा की थी मान्यता अनुसार गौतम ऋषि के कहने पर स्वयं ब्रह्मा जी ने इस मंदिर का निर्माण किया था।

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

इस मंदिर को भगवान श्री विष्णु जी के सबसे पुराने और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है, भगवान विष्णु जी का यह मंदिर तिरुपति के पास तिरुमला पहाड़ियों पर स्थित है, बालाजी या प्रभु वेंकटेश्वर को भगवान विष्णु जी का ही अवतार माना गया है, इस मंदिर के अंदर हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त आकर भगवान वेंकटेश का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और इनके दर्शन करते हैं, आपको बता दें कि तिरुपति के इस मंदिर के अंदर सबसे अधिक चढ़ावा और दान-दक्षिणा आता है, इस मंदिर के अंदर केश दान करने की भी परंपरा है।

बद्रीनाथ मंदिर

 

भगवान विष्णु जी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बद्रीनाथ मंदिर का नाम आता है, जिसको भारत के चार धामों में शामिल किया गया है और इसका स्थान उत्तराखंड के चार धामों में है, भगवान विष्णु जी का बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे मौजूद है, इस मंदिर के बारे में ऐसी कथा बताई जाती है कि इस जगह पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी ने साथ मिलकर भगवान शिवजी की तपस्या की थी, इस मंदिर में पूरे वर्ष भक्तों का ताँता लगा रहता है, देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button