क्रिकेट

मैच से पहले ही रबाडा के उकसाने पर कोहली ने दिया जवाब, कहा- ‘सामने आना फिर बताऊंगा’

क्रिकेट के मैदान पर कई बार बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच इशारों ही इशारों में थोड़ी अनबन देखने को मिलती है। ऐसा नज़ारा तब ज्यादा देखने को मिलता है, जब या तो बल्लेबाज लगातार गेंद को बाउंडरी लाइन के बाहर पहुंचाए या फिर गेंदबाज की गेंद को खेल न पाए। आम शब्दों में इस तरह के रवैये को टशन कहा जाता है। जी हां, खिलाड़ी इस तरह का टशन दिखाकर खुद का टेंशन दूसरों के ऊपर डालने की कोशिश करते हैं, जोकि क्रिकेट के मैदान पर होना लाजमी है। इसी कड़ी में विराट कोहली और कागिसो रबाडा का नाम भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

विराट कोहली और कागिसो रबाडा के बीच पिछले कुछ महीनों से टशनबाजी देखने को मिल रही है, जिस पर दोनों ही खुलकर सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में विराट कोहली और कागिसो रबाडा के बीच थोड़ी सी बहस भी देखने को मिली थी, जिसका खुलासा हाल ही में रबाडा ने एक इंटरव्यू में किया। दरअसल, विराट कोहली और कागिसो रबाडा दोनों ही विश्व स्तरीय के खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच हल्की फुल्की टशनबाजी का होना लाजमी है। हाल ही में कागिसो रबाडा ने विराट कोहली को उकसाया, जिस पर कोहली ने पलटवार किया है।

रबाडा से आमने सामने बात करुंगा- विराट कोहली

आज यानि 5 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच है, जिसके पहले ही बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच टशनबाजी शुरु हो चुकी है। इसी सिलसिले में जब रबाडा ने विराट कोहली को उकसाया तो उसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रबाडा को जवाब नहीं दूंगा, बल्कि जब हम आमने सामने होंगे, तो बात करेंगे। मतलब साफ है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली और कागिसो रबाडा का आमना सामना काफी दिलचस्प होने वाला है। साथ ही कोहली ने कहा कि मैंने रबाडा के सामने पहले भी खेला हूं, ऐसे में अब जब वे सामने आएंगे, तभी बात करुंगा, लेकिन वे एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।

रबाडा ने क्या कहा था?

हाल ही में रबाडा ने विराट कोहली को उकसाते हुए कहा कि वे अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, जिसकी वजह वे मैदान में गुस्सा करते हैं। रबाडा ने कहा कि कोहली जब मेरे बाल पर चौका या छक्का मारता है, तो वह मुंह से भी कुछ शब्द कहता है, लेकिन जब मैं उसे आउट करता हूं, तो वह छीटाकशी बर्दाश्त नहीं कर पाता है। साथ ही रबाडा ने कहा कि मैंने खुद ही सोचा कि वह इतना गुस्सा क्यों करता है, लेकिन फिर बाद में मुझे लगा कि उसका गुस्सा मेरा क्या बिगाड़ लेगा।

हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार- विराट कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बता दें कि विश्व कप 2019 में भारत अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से खेलने जा रहा है, जिसे एक बड़े मुकाबले के तहत देखा जा रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम के प्रेमी भारत के जीतने की दुआ कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने कहा कि रवींद्र जडेजा अब अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, तो वहीं केदार पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button