शास्त्रों के अनुसार घर के पूजा स्थल में ये 5 चीजें रखें जरूर, सुख-संपत्ति में होगी वृद्धि
हमारे घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हमारे घर का पूजा स्थान होता है, जहां पर घर के सभी लोग सुबह-शाम पूजा अर्चना करते हैं, वैसे देखा जाए तो सभी घरों के अंदर पूजा घर अवश्य होता है, लोग भगवान के लिए पूजा स्थान अपने घर में जरूर बनवाते हैं, जहां पर देवी-देवताओं की मूर्तियां, तस्वीरें सजाकर रखा जाता है और इनकी पूजा-अर्चना की जाती है, शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो घर का पूजा स्थान छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, सबसे बड़ा फर्क पड़ता है कि आपके पूजा घर के अंदर कौन सी वस्तुएं रखी हुई है, पूजा घर में भगवान की मूर्तियां कैसी हैं और कितनी मूर्तियां और तस्वीरें रखी हुई है, आपने पूजा घर की साफ सफाई रखी है या नहीं? आपने पूजा करने के लिए कौन सी चीजें रखी हुई है और कौन सी चीजें नहीं है? यह सभी बातें बहुत ही जरूरी होती है।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से शास्त्रों में बताई गई कुछ चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन चीजों को आप अपने घर के पूजा स्थल पर अवश्य रखें, अगर आप यह चीजें रखते हैं तो इससे आपके घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और संपत्ति का आगमन होता है।
घर के पूजा स्थल में ये 5 चीजें रखें जरूर
कलश
आप अपने घर के मंदिर में तांबे का कलश अवश्य रखें, यह बहुत ही शुभ माना गया है, आप तांबे के कलश में पवित्र जल भरकर ऊपर से नारियल और कुमकुम लगाकर रखिए, इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और धन योग बनता है।
स्वास्तिक
हिंदू धर्म के अनुसार स्वास्तिक को बहुत ही पवित्र माना गया है, अगर आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बनाते हैं तो इससे आपके घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती है, आप अपने घर के मंदिर में एक थाली पर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बना कर वह थाली जरूर रखें, इससे माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है।
दिया
अगर आप देवी देवताओं का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और अपने घर को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो अपने घर के मंदिर घी या फिर सरसों के तेल का दिया अवश्य जलाएं।
घंटी
आप अपने घर के मंदिर में एक पूजा की घंटी अवश्य रखें, कई लोग अपने घर के अंदर भगवान का मंदिर बड़ा बनवाते हैं जिसके अंदर वह बड़ी घंटी लगवा लेते हैं लेकिन कई लोग होते हैं जो अपने घर में बड़ा मंदिर नहीं बनवा पाते हैं परंतु वह एक स्थान मंदिर के लिए जरूर बनाते हैं, आप अपने इस मंदिर के अंदर हाथ में पकड़ने वाली छोटी घंटी जरूर रखिए और रोजाना सुबह-शाम पूजा करते समय इसको बजाएं, ऐसा माना जाता है कि घंटी की आवाज से बुरी उर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
शंख
आप अपने घर के मंदिर में शंख जरूर रखें क्योंकि समुद्र मंथन के समय बहुत सी मूल्यवान चीजें उत्पन्न हुई थी, उन्हीं चीजों में से एक शंख भी उत्पन्न हुआ था जो बहुत ही पवित्र माना गया है, आप सुबह शाम पूजा करते समय शंख जरूर बजाए क्योंकि इसकी ध्वनि से सभी रोग, शोक और परेशानियां दूर होती है और आपके घर में सुख संपत्ति आती है।