अक्षय तृतीया पर ले आए इन चीजों को अपने घर, मां लक्ष्मी की कृपा से दूर होगी पैसों की दिक्कत
शास्त्रों में ऐसे बहुत से तरीके बताए गए हैं जिनको अगर व्यक्ति अपने जीवन में अपनाता है तो उसको अपने जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी, वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में पैसा सबसे जरूरी चीज है और लगभग हर कोई व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है परंतु ना चाहते हुए भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, अगर आपको अपने जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियों से छुटकारा पाना है तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना बहुत ही आवश्यक है, शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अगर किसी शुभ दिन में कुछ कार्य किए जाए तो इससे देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
आज अक्षय तृतीया का शुभ दिन है, यह दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन माना गया है, वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो अगर अपने घर में व्यक्ति लेकर आता है तो इससे उसको वर्षभर आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा और घर परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, अगर यह चीजें आप अपने घर में लेकर आते हैं तो इससे वास्तु दोष भी दूर होता है और आपको अपने कामकाज में सफलता हासिल होती है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वास्तु के अनुसार ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनको अगर आप अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में लाएंगे तो इससे आपको वर्ष भर पैसों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर कौन सी चीजें अपने घर में लाएं
लक्ष्मी जी की चरण पादुका
अगर आप अक्षय तृतीया के शुभ दिन अपने घर में सोने या फिर चांदी से बनी हुई धन की देवी माता लक्ष्मी जी की चरण पादुका लाते हैं और अपने घर में रख कर इसकी नियमित पूजा अर्चना करते हैं तो इससे आपके घर में माता लक्ष्मी जी का वास होता है।
कौड़ियां
वर्तमान समय में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनको इस बात की जानकारी है कि कौड़ियां धन की देवी माता लक्ष्मी जी को आकर्षित करती है, पुराने समय की बात की जाए तो पहले कौड़ियों से चीजें खरीदी और बेची जाती थी, कौड़ियों का प्रयोग तंत्र मंत्र की क्रियाओं में भी किया जाता है, समुद्र मंथन के समय बहुत सी चीजें उत्पन्न हुई थी इन्हीं चीजों में से माता लक्ष्मी जी से संबंधित कौड़ियां भी उत्पन्न हुई थी, अगर आप अक्षय तृतीया पर कौड़ियां अपने घर में लाकर केसर और हल्दी से इसकी पूजा करते हैं तो इससे आपके जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती है।
पारद लक्ष्मी जी की प्रतिमा
अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी जी आपके घर में वास करें तो आप अक्षय तृतीया को अपने घर में पारद से बनी हुई देवी लक्ष्मी जी की प्रतिमा अवश्य लेकर आए और इसकी नियमित रूप से पूजा कीजिए, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिस घर के अंदर माता लक्ष्मी जी की पारद से बनी हुई प्रतिमा होती है वहां पर कभी भी धन की कमी नहीं रहती है।
श्री यंत्र
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में श्री यंत्र की स्थापना करते हैं तो इससे धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं, यह धन की दिक्कत दूर करने का सबसे उत्तम उपाय माना जाता है।
बांसुरी
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन अपने घर में बांसुरी लाते हैं तो इससे आपके घर परिवार में आर्थिक सुख-समृद्धि बनी रहती है।