अध्यात्म

शास्त्रों के अनुसार 3 शुक्रवार करें यह कार्य, दरिद्रता होगी दूर, महालक्ष्मी होंगी प्रसन्न

व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख का आना जाना लगा रहता है, इस संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसको परेशानी अच्छी लगती हो, लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, परंतु हर व्यक्ति का जीवन हमेशा खुशहाल बना रहे यह संभव नहीं हो सकता, वर्तमान समय में लोगों की सबसे पहली जरूरत पैसा है, पैसा कमाने के लिए व्यक्ति ना जाने क्या-क्या करता है, परंतु उनके द्वारा की गई हर कोशिश कई बार नाकामयाब साबित होती है, ऐसी स्थिति में व्यक्ति हमेशा अपने भाग्य को दोष देने लगता है और हताश हो जाता है परंतु अगर आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है तो इस स्थिति में आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, आपको बता दें कि ज्योतिष में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिसकी सहायता से आप अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

जैसा कि आप लोग जानते हैं माता लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है और धन हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है, सभी लोग धन कमाने के लिए खूब मेहनत करते हैं परंतु इसके बावजूद भी आपके पास पैसा नहीं आता है या फिर पैसा आता है लेकिन रुक नहीं पाता है, तो इसका अर्थ है कि धन की देवी माता लक्ष्मी जी आपसे नाराज है, इसलिए आपको धन कमाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इस स्थिति में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जो ज्योतिष शास्त्र में सबसे कारगर उपाय माने गए हैं, आप इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानी को दूर कर सकते हैं और इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न होंगी।

माता लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए 3 शुक्रवार करें यह काम

शास्त्रों में माता लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं इसमें बताया गया है कि शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पहले व्यक्ति को उठ जाना चाहिए, उसके पश्चात स्नान आदि करने के बाद लक्ष्मी जी की पूजा आरंभ करनी चाहिए, अगर आप माता लक्ष्मी जी की पूजा कर रहे हैं तो घर के पूजा स्थान पर घी का दीपक जला कर बैठ जाए, इसके पश्चात लक्ष्मी मंत्र ओम श्रीं श्रेय नमः का 108 बार जाप कीजिए, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब आप लक्ष्मी मंत्र का जाप करें तब आपका पूरा ध्यान पूजा पर होना बहुत ही आवश्यक है और आप इस मंत्र का जाप अपनी पूरी श्रद्धा भाव और आस्था के साथ कीजिए।

जब आप लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप पूरा कर ले तब उसके पश्चात धन की देवी माता लक्ष्मी जी को मिश्री और खीर का भोग लगाएं, इसके बाद आप 7 साल से कम उम्र की कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं, जब आप कन्याओं को भोजन करा रहे हो तब आपको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि उनको मिश्री और खीर अवश्य दीजिए, आपको यह उपाय लगातार तीन शुक्रवार तक करना बहुत ही जरूरी है, ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस विधि विधान से माता लक्ष्मी जी की पूजा करता है उसको माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इससे माता लक्ष्मी जी उस व्यक्ति से प्रसन्न रहती हैं और उसके घर में कभी भी धन से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है, उसके घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और बहुत जल्दी धनवान बनने की संभावना बढ़ती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button