अब IRCTC से टिकट बुकिंग में हो सकती मुश्किल, रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे भारत की धड़कन है क्योंकि इसके धड़कने से सारा देश निरंतर गतिमान रहता है, प्रतिदिन लाखो की संख्या में IRCTC से बहूत सारे लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते है। लोग घरकिसी बैअकिसी को कहीं सफर करना ही होता है और अगर सफर थोड़ा लंबा हो तो भारतीय रेल ही सबसे बेहतर और सबसे सस्ता साधन होता है। पिछले कुछ समय से भारतीय रेल ने टीकट बुक करने का माध्यम इतना ज्यादा आसान कर दिया है की हर नागरिक आसानी से अपने सफर के लिए रेलवे टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक कर ले रहा है। मगर अब ऐसा लग रहा है की आगे चलकर ऐसा करना संभव नही हो पाएगा क्योंकि IRCTC से अब पहले की तरह आसानी से टिकट बुक करना सम्भव नही हो पाएगा।
असल में ऐसा बताया जा रहा है की रेलवे इसमे कुछ बड़ा बडलाव करने की तैयारी करने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आए दिन ऑनलाईन टिकट बुकिंग में आजकल बहुत धांधली हो रही है जिसकी लगातार शिकायत रेलवे को मिल रही है। ऐसी परिस्थिति में रेलवे ने IRCTC में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है की टिकट बुकिंग में किसी तरह की चोरी या फिर धांधली नही हो पाएगी।
IRCTC में बड़े बदलाव की तैयारी
ऑनलाईन टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को देखते रेलवे ने इसमें बड़े बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है, बता दें की इस तरह के बदलाव के बाद आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करना पहले से ज्यादा कठिन हो सकता है।
यूज़र आईडी बनाने के नियम हुए सख्त
सिक्युरिटी से जुड़ी सारी एजेंसिया तथा रेलवे इन्टरलीजेंस के इनपुट के अनुसार रेलवे आइआरसीटीसी पर आईडी बनाने के नियम सख्त कर सकता है। कहा जा रहा है कि इसके लिए अतिरिक्त पहचान पत्र मांगे जा सकते है। IRCTC पर अपनी पर्सनल यूज़र आईडी बनाने के लिए पहचानपत्र के तौर पर लोगो से वोटर आईडी पैनकार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज मांगे जा सकते है।
ट्रेवल एजेंट उठा रहे है फायदा
अभी तक की जानकारी के अनुसार IRCTC पर वर्तमान में यूज़र आईडी बनाना बहुत आसान है, जिसका फायदा ट्रेवल एजेनट उठा रहे है। अभी ईमेल आईडी और फोन नम्बर के जरिये बडी आसानी से आप पर्सनल आईडी बना सकते है। ट्रेवल एजेंट इसी का फायदा उठा कर आज बहुत सारी फर्जी आईडी बना रहे है अधिक के टिकट बुक कर रहे है। गूगल पर मिलने वाले तमाम टूल्स की सहायता से ये ट्रेवल एजेंट हज़ारो फर्जी आईडी बना कर तमाम ततकाल टिकट बुकिंग में लोगो को तथा रेलवे को दखा दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब आइआरसीटीसी पर यूज़र आईडी बनाते समय आपको कोई न कोई वैध पहचान पत्र भी देना होगा।
यह भी पढ़ें :