पत्नी अपने पति के लिए एक ही रंग के एक दर्जन अंडरवियर लेती है, पति- तुमने एक ही रंग के इतने सारे
एक दिन रघु जैसे ही ऑफिस से लौटकर अपने घर आया तो उसकी घरवाली गाना गाने लगी..
घरवाली (रघु से): दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से
रघु (उत्सुकता से): क्या बात है, आज तुम्हें बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पर?
घरवाली: दरअसल बात ये है कि आज पहली तरीख है ना,
आपको ऑफिस में आज तनख्वाह मिली होगी
(ये बात सुनने के बाद बेचारा रघु अब तक सदमे में है)
एक बार गट्टू नाम का कसाई एक बकरे को कहीं ले जा रहा था
रास्ते में गोलू नाम के एक छोटे से लड़के ने पुछा: ये बकरा इतना चिल्ला क्यों रहा है?
गट्टू: मैं इसे काटने के लिए ले जा रहा हूँ, इसलिए ये चिल्ला रहा है
गोलू: अच्छा, मैं तो सोच रहा था कि आप इसे स्कूल ले जा रहे हो
एक दिन चप्पू नाम का एक हाथी लकड़ियों से बना हुआ पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर एक चूहा भी बैठा हुआ था..
जैसे ही चप्पू हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
चूहा (चप्पू हाथी से): पुल के उस पार निकल जाएगा या फिर मैं नीचे उतरूं?
भाभी जी रात को आसमान के तारों की तरफ देखते हुए बोली
भाभी जी: बताओ जी, वो कौन सी चीज़ है, जो तुम रोज़ देख
तो सकते हो पर तोड़ नहीं सकते?
भैया: मैं नहीं बताऊंगा
भाभी जी: प्लीज़ बताओ ना आपको मेरी कसम
भैया: तेरा मुंह
पत्नी-लगता है अब मैं बचूँगी नहीं,मर जाऊँगी
पति-लगता है अब मैं भी मर जाऊँगा,
पत्नी-तुम क्यों मर जाओगे,
पति-इतनी बड़ी खुशी बर्दास्त नहीं कर पाऊँगा,
पत्नी की जगह अब पति बेड पर है