इन राज्यों में 6 से 9 अगस्त तक होगी मुसलाधार बारिश, जानिए राज्यों के नाम और हो जाइए एलर्ट
जिस तरह सिक्के के दो पहलू होते हैं बिल्कुल उसी तरह बारिश के भी दो रूप होते हैं. एक तो अगर कम बारिश हो तो भी लोगों को परेशानी और अगर ज्यादा हो तो भी लोग परेशान ही होते हैं. इस समय भारत के हर छोटे-बड़े राज्यों और शहरों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है और मौसम विभाग के अनुसार ये अगस्त भर होना ही है. लेकिन इन राज्यों में 6 से 9 अगस्त तक होगी मुसलाधार बारिश, जिससे बचने के लिए आप एलर्ट हो सकते हैं, क्या पता अगला नंबर आपके शहर या राज्या का हो, इससे पहले बारिश शुरू हो और गांव इलाकों में पहुचंने के बाद ये बारिश बाढ़-तबाही का रूप ले ले. इस बारिश से लड़ने और सहने की ताकत आप बटोर सकते हैं. बारिश होना किसान के लिए अच्छा होता है लेकिन मूसलाधार बारिश का होना खेतों के लिए फलदाई नहीं होता. बारिश प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा है लेकिन अगर यही बारिश ने रौद्र रूप ले लिया तो कोई इसे रोक नहीं सकता वो अपनी जरूरतों के हिसाब से ही बरसता है.
इन राज्यों में 6 से 9 अगस्त तक होगी मुसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भारत के कई क्षेत्रों में कमजोर पड़ चुका मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने की संभावना लेकर आ रहा है. पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के कारण देश के कई हिस्सों में एक बार फिर भयंकर गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी घेरने लगी है और एक बार फिर से कई क्षेत्रों में कमजोर हुआ मानसून मजबूत होकर मूसलाधार बरसने वाला है. इस आने वाली भयंकर बारिश से बचने के लिए बहुत से उपाय आपको पता होंगे बस उन्हें कर डालिए, इससे आप इस बारिश से आने वाली परेशानियों से बचते रहेगें. तो चलिए बताते हैं आपको कौन से हैं वे राज्य जहां आम लोगों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
6 अगस्त
बीते 6 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उन सभी उत्तर पूर्वी राज्यों में बहुत भारी बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इसका अनुमान मौसम विभाग को कुछ दिन पहले दी थी, मगर वे मूसलाधार तो नहीं लेकिन बारिश होना शुरु हो गई है.
7 अगस्त
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से 7 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी राजस्थान और असम सहित इन राज्यों में भारी बारिश के अनुमान लगाए गए हैं.
8 अगस्त
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश सहित दूसरे पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बहुत जोरदार भारी बारिश होने की संभावना है और आपको बता दें वहां एलर्ट जारी कर दिया गया है.
9 अगस्त
मौसम विभाग के अऩुसार 9 अगस्त तक असम, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में मूसलाधार बारिश होने के पूरे आसार हैं. अब इन बारिश से बचने के लिए आपको पूरी तरह एलक्ट रहने की जरूरत होगी.