675 करोड का लगा दांव बॉलीवुड के रियल खिलाड़ी अक्षय कुमार है, आने वाली 5 फिल्में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार को ऐसे ही बॉलीवुड का खिलाड़ी नहीं कहा गया है देखा जाए तो अक्षय कुमार रियल में किसी खिलाड़ी से कम भी नहीं है वह काफी लंबे टाइम से बी-टाउन इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देते आ रहे हैं यदि अक्षय कुमार की पिछले कुछ फिल्मों पर गौर की जाए तो उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में करके दर्शकों का दिल जीत लिया है और दर्शकों की प्रशंसा भी बहुत पाई है यदि ऐसा कहा जाए कि अक्षय कुमार इस समय बॉलीवुड के अकेले ऐसे अभिनेता है जो मास से लेकर क्लास तक किसी को भी निराश नहीं करते हैं तो यह कहना शायद गलत नहीं होगा अक्षय कुमार पर इस समय इंडस्ट्री के सबसे बैंकेबल स्टार हैं।
इन सभी का सबूत उनकी फिल्मों की कमाई के आंकड़े नहीं हैं बल्कि उनकी आने वाली फिल्मों के बजट भी है आपको बता दें कि अक्षय कुमार के पास इस समय 5 जबरदस्त फिल्में है जो अलग-अलग जॉनर की है इन सभी फिल्मों पर बॉलीवुड ने करीब 675 करोड रुपए का दाव लगा दिया है आज हम आपको अक्षय कुमार की इन्हीं फिल्मों की बजट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं कौन सी फिल्म का कितना बजट है:-
रोबोट 2 या 2.0:-
आपको बता दें कि पहली बार अक्षय कुमार रोबोट 2 में रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं फिल्म समीक्षकों की मानें तो उनकी यह फिल्म प्रभास की बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है काफी लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है परंतु बॉलीवुड की खबरों के मुताबिक डायरेक्टर शंकर अपनी 2.0 को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की संभावना है इस फिल्म का बजट 400 करोड रुपए है।
केसरी:-
आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म “केसरी” एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है इस फिल्म के द्वारा अक्षय कुमार सारागढ़ी में लड़ी गई सीख जवानों की लड़ाई की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए है।
गोल्ड:-
आपको बता दें कि डायरेक्टर रीमा कागती कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक हॉकी कोच के किरदार में नजर आने वाले हैं फिल्म “गोल्ड” में रीमा कागती भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने वाली है अक्षय कुमार की इसी फिल्म से टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है इस फिल्म का बजट 70 करोड रुपए है।
हाउसफुल 4:-
साजिद नाडियावाला की फिल्म “हाउसफुल 4” सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म के अंदर रितेश देशमुख और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं डायरेक्टर साजिद नाडियावाला “हाउसफुल 4” में 2 जन्मों की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है।
हेरा फेरी 3:-
आपको बता दें कि फिल्म “हेरा फेरी 3” को लेकर काफी लंबे समय से बातचीत चल रही थी परंतु हाल ही में इसको लेकर ऐलान किया गया है कि फिल्म के निर्माता और ताज़ा आधिकारिक ऐलान में इस बात पर पक्की मोहर लगा दी है कि हेरा फेरी 3 को इंदर कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं फिल्म में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों अपने अपने किरदार में दिखाई देने वाले हैं इस फिल्म का बजट 50 करोड रुपए है।