रजनीकांत से लेकर महेश बाबू तक, इन 7 साउथ इंडियन एक्टर्स के असली नाम जानिए
आपने ये तो सुना होगा कि साउथ इंडियन लोगों के नाम बहुत ही लंबे होते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि वहां ले लोग अपने नाम के साथ अपने पिता, दादाजी और कभी-कभी पर-दादा का नाम भी जोड़ लेते हैं. कुछ ऐसे ही हैं साउथ इंडियंस के एक्टर्स के असली नाम, जिन्हे शायद ही आप एक बार में पूरे ले पाएं. ये एक्टर्स आपके फेवरेट भी हो सकते हैं जिनके नाम सिनेमा में आने के बाद मिले लेकिन उनके माता-पिता द्वारा दिया नाम आप नही जानते.
साउथ इंडियन एक्टर्स के असली नाम
अक्सर फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नाम वो नहीं होते जिनसे हम उन्हें जानते हैं. फिल्मों में आने से पहले उनके नाम कुछ और होते हैं और आज हम आपको साउथ इंडियन एक्टर्स के असली नाम बताने जा रहे हैं..
1. प्रभास
बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म करने वाले प्रभास को लोग अब बाहुबली पुकारते हैं लेकिन इनका असली नाम सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है. इन्होंने बिल्ला, राघवेंद्र, वर्षम, रिबेल और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
2. रवि तेजा
साउथ इंडियन एक्टर्स में रवि तेजा को उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्शन के लिए जाना जाता है. इनका असली नाम रवि शंकर राजू भूपकिराजू है. इन्होंने किक-2, राजा द ग्रेट, पावर, बंगाल टाइगर, वीरा, कृष्णा और भी कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुके हैं.
3. चिरंजीवी
चिरंजीवी ने ज्यादातर एक्शन फिल्मे ही की हैं. इनका नाम कोनिडेला शिवशंकर वर प्रसाद है. इन्होंने कैदी, कैदी नंबर 150, इंदिरा और गैंग ली़डर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
4. जूनियर एनटीआर
तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में फिल्म रामायण से चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु किया था. इनका पूरा नाम नंदमूरी तारक रामाराव जूनियर है.
5. महेश बाबू
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है. हमेशा से इनकी इमेज चॉकलेटी ब्वॉय की रही है और इनकी फीमेल फैन फॉलोविंग भी बहुत ज्यादा है.
6. धनुष
धनुष ने साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है. इनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है. इन्होंने अमिताभ बच्चन, काजोल, सोनम कपूर और श्रुति हसन जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.
7. रजनीकांत
साउथ सिनेमा के भगवान रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है. इन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में कई हिट फिल्में दी हैं.