इन मजेदार जोक्स को पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल, पति ने पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद..
आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
औरत- जज साहब, मुझे मेरे पति से कुछ नहीं चाहिए.
बस यह मुझे उसी हालत में छोड़ दें, जिस हालत में मैं इसे मिली थी.
जज- किस हालत में मिली थी तुम इसे?
औरत- विधवा.
कुंवारे सोचते हैं की शादीशुदा खुश हैं,
शादीशुदा सोचते हैं की कुंवारे खुश हैं,
फर्क सिर्फ इतना है की शादीशुदा दिन में सोचते हैं और कुंवारे रात में.
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख कर भेजा- कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करें.
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा- कृपया बच्चों को पढ़ाया करें, सूंघा न करें.
एक दिन टीटी ने भोलू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया.
टीटी (भोलू से)- चल टिकट दिखा.
भोलू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं हूँ.
टीटी- इस बात का क्या सबूत है?
भोलू- अबे, सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
(बेचारा भोलू पिछले दो दिनों से जेल में बंद है)
एक बार एक मरीज डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब! मुझे एक के दो दिखाई देते हैं. डॉक्टर ने चश्मा उतारते हुए पूछा- क्या आप चारों को यह बीमारी है?
डॉक्टर का नौकर बोला- यहा तो एक ही मरीज है.
डॉक्टर- लेकिन मुझे तो ये चार मरीज दिख रहे हैं.
डॉक्टर का नौकर बोला- साहब! आपको चश्मा उतारते ही चार दिखने की बीमारी जो है.
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना.
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा- रामलाल से, लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं.
पति ने कहा- हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं.