पढ़िए मज़ेदार और नटखट जोक्स जिसे पढ़ कर आप हो जाएंगे लोट-पोट, ‘दादा जी परिवार नियोजन क्या.. ‘
हम सभी जानते है की इस दुनिया में किसी को रुलाना तो बेहद आसान है और वहीँ किसी को हँसना कितना मुश्किल काम होता है |इसीलिए हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि दिनभर की थकान के बाद जब आप घर आयें तो आपको सुकून के कुछ ऐसे पल मिल जायें जिनसे आ भी पलक-झपकते ही रिलैक्स कर पाएं और दोस्तों ऐसा सिर्फ एक तकनीक से मुमकिन है.
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे हँसना और हँसाना पसंद नहीं है. हमारे चेहरे पर जब तक कोई मुस्कान न आये तब तक जिन्दगी जीने में भला क्या मज़ा है? चुटकुले या जोक्स मात्र वो एक ऐसे चीज़ होती है जो हम सभी के चेहरों पर हंसी बिखेरने का काम करते है. हंसी के लिए आज इन्सान आज के वक्त में तो मानो तरस सा ही रहा है .लेकिन जब भी चुटकुले हमारे सामने आते है तो मुस्कान खुद ब खुद ही हमारे चेहरे पर आ जाती है.
आजकल के भागदौड़ भरी लाइफ में चुटकुले किसी को भी बेहद ही पसंद होते है और जोक्स आपके हमारे हम सबके लिए बेहद ही जरूरी से होते है. काम का बोझ और बहुत सारे तनाव की वजह से जो स्ट्रेस लेवल हमरे शरीर में बढ़ जाता है उसे कम करके हंसाने का काम करते है और इनसे मजा भी तो खूब आता है, ऐसे में कुछ एक जोक्स होते है. जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी नही होते आखिर वो इतने घिस पिट जो जाते है तो फिर उनपर कौन हंसेगा? आप खुद सोचिये कोई पुराने पुराने से चुटकुलों पर हंसना चाहेगा? ऐसे में हम आपके लिए लाते है नए नए फ्रेश जोक्स जो हंसाने के लिए काफी होंगे.
सोशल मीडिया पर जोक्स आज कल लोगों के लिए दावा का भी काम करती है ऐसे में अगर आप अपने काम के बीच भी सोशल मीडिया का यूज करते रहते है तो आप को हल्का फुल्का हंसी मजाक बना रहता है. सोशल मीडिया के मध्य से लोग न सिर्फ अपने आस पास बल्कि दूर दूर के लोगों के साथ भी हंसी मजाक कर सकते है|
क्या आपको समझ में आया की आपसे मिलकर खुशी हुई? नही समझे तो चलो फिर ये वाला जोक पढो और अपनी जिन्दगी के मजे तो लेते ही रहो क्यूंकि इस जोक्स का कोई तोड़ नहीं
ये तो बिल्कुल ही सत्य बात है
अब तो यह सबको पता चल ही गया की इंजीनियरिंग की डिग्री की तो कोई वैल्यू ही नही है और वाकई में जब गाँव वाले ने ही ऐसा काम करके दिखा दिया तब तो फिर इस बात में शक की कोई गुन्जाईस ही नहीं बची है. खैर जब क्वालिटी इंजिनियर की बजाय हर कॉलेज से थोक के भाव इंजिनियर निकलेंगे तो इन इंजिनियर का हाल इस जोक जैसा ही होगा.
इस जोक को पढने के बाद तप ओस लग रहा है की इस जीजा की नीयत खराब हो या न हो लेकिन हमें यहाँ पर साली नीयत खराब जरुर लग रही है, क्यों आपको क्या लगता है?
आज कल व्हाट्सअप्प और फेसबुक के ज़माने में बस यही कमी बाकि रह गयी थी
ये हैं आज कल के बाबा
बेचारा जवाब भी क्या देता
बिलकुल सही बोला पोता ने..
उम्मीद करते हैं आपको आज के ये सभी जोक्स पसंद आये होंगे और हम आगे भी आपके लिये ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आते रहेंगे |