#ट्रेंडिंगअन्यजरा हटकेबॉलीवुडमनोरंजन

कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था डायरेक्टर।

कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था डायरेक्टर। ब्रा में देखने की थी इच्छा। बोला मेरे साथ काम करना है तो ब्लाउज तो उतारना ही होगा। डायरेक्टर की डिमांड सुन हैरान रह गई थी धक धक गर्ल। फिल्म के लालच में ब्रा उतारने को हो गई थी रेडी। लेकिन फिर जो हुआ वह आप सपने में भी नहीं सोच सकते।

madhuri dixit

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। उनके फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। माधुरी की एक्टिंग से लेकर उनके डांस तक उनकी हर अदा फैंस को दीवाना कर देती है। ऊपर से माधुरी बला की हसीन भी दिखती है। इसलिए जब वह फिल्मों में आई थी तो कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स उन पर लट्टू हो जाया करते थे। माधुरी को लेकर बॉलीवुड में कई किससे मशहूर है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। एक बार एक फिल्म डायरेक्टर ने माधुरी को ब्लाउज उतार कर ब्रा दिखाने को कह दिया था। पहले तो माधुरी ने मना किया। लेकिन जब डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से निकालने की धमकी दी तो वह मान गई। लेकिन उसके बाद जो दिखा वह जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो आखिर माधुरी के ब्रा दिखाने के बाद ऐसा क्या हुआ? जानने के लिए  अंत तक बने रहिए।

माधुरी अपने फिल्मी करियर में  70 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने हमेशा अपने ग्रेस, आत्मविश्वास और खूबसूरती से फैंस का दिल जीता है। माधुरी की ब्रा से जुड़ा ये किस्सा साल 1989 का है। तब एक्टर और डायरेक्टर  टीनू आनंद ने माधुरी को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के अपोजिट शनाख्त नाम की एक फिल्म के लिए कास्ट किया था। यह पहली बार था जब अमिताभ और माधुरी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे। माधुरी के लिए अमिताभ जैसे सुपर स्टार के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। वह इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को फौरन साइन कर लिया था। लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी को ब्रा दिखाने के लिए कहा।

madhuri dixit

दरअसल डायरेक्टर फिल्म में माधुरी से एक सीन करवाना चाहते थे जिसमें उन्हें अपना ब्लाउज उतार कर ब्रा दिखानी थी। डायरेक्टर ने साफ बोल दिया था कि वे घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे कुछ भी नहीं छिपाएंगे, क्योंकि माधुरी का किरदार उस आदमी की मदद करने के लिए स्वयं को पेश कर रहा है, जो उनकी मदद करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है। इतना ही नहीं डायरेक्टर ये सीन पहले दिन ही शूट करना चाहते थे।

तब डायरेक्टर की बात सुन कर माधुरी को बड़ा शॉक लगा था। वह ये सीन करने में असहज तो नहीं थी लेकिन उन्होंने उस दौरान सीन के लिए हां बोल दिया था। लेकिन फिर माधुरी एक घंटे तक मेकअप रूम से बाहर नहीं निकलीं। जब डायरेक्टर माधुरी को लेने गए तो एक्ट्रेस  ने कहा- मैं ये सीन नहीं करना चाहती हूं। लेकिन डायरेक्टर  टीनू आनंद ने जोर देकर कहा तुम्हें ये सीन तो करना ही होगा।

madhuri dixit

फिर माधुरी और डायरेक्टर के बीच में बहस हो गई। यहां तक कि डायरेक्टर ने माधुरी को उनका बैग पैक कर चले जाने तक को कह दिया। फिर बाद में माधुरी उस सीन को करने के लिए मान गई। लेकिन इतनी जद्दोजहद के बाद जो हुआ उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। यह फिल्म मगज  5 दिनों की शूटिंग होने के बाद  ठंडे बस्ते में चली गई। यानि फिल्म की शूटिंग कभी पूरी हुई ही नहीं वह बंद हो गई। दिलचस्प बात ये है कि माधुरी ने कभी भी इस बारे में कुछ नहीं कहा। वह तो एक बार खुद डायरेक्टर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

वैसे आपको क्या लगता है माधुरी ने डायरेक्टर की बात मान कर सही किया या गलत? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button