#ट्रेंडिंगviralअन्यकहानीदिलचस्पबॉलीवुडमनोरंजन

खलनायकों की नई पीढ़ी ने उड़ाई हीरोज की नींद,  बड़े खूंखार हैं ये न्यू जनरेशन villains

खलनायकों की नई पीढ़ी ने उड़ाई हीरोज की नींद,  ‘पाकिस्तानी मेजर’ से ‘चार कट आत्माराम’ तक, बड़े खूंखार हैं ये न्यू जनरेशन villains हीरोज़ पर भारी पड़ रहे ये नई जनरेशन के विलन। मचाते हैं ऐसी गदर छूट जाते हैं हीरो के पसीने। करते हैं इतनी लाजवाब एक्टिंग, हीरो भी पड़ जाता है इनके आगे फीका। जीतने हैं मजाकिया, उतने ही ज्यादा है खतरनाक। अपने निराले अंदाज से बॉलीवुड में मचा रहे ऐसी धूम, हीरो से ज्यादा इन्हें पसंद कर रहे दर्शक। एक ने तो किंग खान की चमक भी कर दी फीकी।

नमस्कार दोस्तों। किसी भी फिल्म में हीरो की वैल्यू तब तक नहीं बढ़ती है, जब तक कि उसके सामने कोई बड़ा दमदार विलन न खड़ा हो। आखिर इन विलन को हराकर ही तो वो हीरो बनते हैं। बॉलीवुड में वैसे तो कई फेमस विलन हुए। फिर वह शोले का गब्बर सिंह हो या मिस्टर इंडिया का मोगेम्बो। लेकिन अब नए जमाने के साथ मार्केट में नए विलन भी आ गए हैं। और इन नए विलन का अंदाज भी बिल्कुल नया है। आलम ये है कि दर्शक फिल्म के हीरो से ज्यादा इनके अभिनय के फैन हो जाते हैं। इसमें एक विलन तो ऐसा भी है जिसने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शहरुख खान को भी ओवरशेडों कर दिया है। तो इन खूंखार और खतरनाक विलन की पूरी लिस्ट देखने के लिए  अंत तक बने रहिए।

दमदार विलन की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ‘चार कट आत्माराम’ उर्फ गुलशन देवैया का

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘गन्स एंड गुलाब्स’ वेब सीरीज रिलीज हुई है। इस सीरीज में लीड रोल राजकुमार राव का है, लेकिन उनसे ज्यादा सुर्खियां गुलशन देवैया बटोर रहे हैं। गुलशन ने इस सीरीज में आत्माराम नाम के खतरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाया है। यह विलन तेज धार हथियार से लोगों के शरीर पर चार बार हमला करता है और फिर उन्हें मौत के घाट उतार देता है। बस इसी कारण उसका नाम ‘चार कट आत्माराम’ पड़ गया। गुलशन ने इस किरदार को इतने अनोखे ढंग से निभाया कि हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है।

अगले नंबर पर आते हैं हैंडसम हँक विजय वर्मा

विजय वर्मा कुछ दिनों पहले ‘दहाड़’ वेब सीरीज में नजर आए थे। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया लीड रोल में थे। वहीं विजय यहाँ साइको किलर बने थे। उनका किरदार पहले महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता है और फिर लूटकर उन्हें जान से मार देता है। विजय ने इस रोल में ऐसी जान फूंकी कि हर कोई उनका फैन बन गया। पूरी सीरीज में वो ही सबसे ज्यादा छाए रहे।

नई जनरेशन के विलन की लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का

सैफ ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो वे चॉकलेटी हीरो वाले रोल्स ज्यादा करते थे। लेकिन बीते कुछ सालों से वह विलन बनकर सबको हैरान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ से हुई। यहाँ अजय देवगन से विलन बनकर लड़ाई करने के बाद वे ‘आदिपुरुष’ में लंकेश की दमदार भूमिका में नजर आए। अब साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर की मूवी ‘देवरा’ में विलन बनकर नजर आए।

सबसे शानदार विलन की लिस्ट में अगली बारी मनीष वाधवा की है

मनीष ने हाल ही में रिलीज हुई  ‘गदर 2’ में अपनी खलनायकी से फैंस का दिल जीत लिया। सनी देओल के बाद वे फिल्म को लेकर सबसे अधिक चर्चा में रहे। इसके पहले मनीष ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी विलेन का दमदार रोल किया था। ऐसे में टीवी पर कभी चाणक्य बने मनीष अब बॉलीवुड के नए विलेन बन चुके हैं। फैंस उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।

अब बारी आती है एक ऐसी विलेन की, जिसके सामने शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भी डगमगा जाती है। हम यहाँ बात कर रहे हैं साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति की।

विजय एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं। उन्हें फिल्मों में विलेन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। पिछले साल रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ में विजय सेतुपति ने खलनायक का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। और अब वह जल्द शाहरुख खान को ‘जवान’ फिल्म में बतौर विलन टक्कर देने वाले हैं। जवान फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस शाहरुख से ज्यादा विजय सेतुपति की दमदार प्रेजेंस की तारीफ करने लगे।

वैसे इस न्यू जनरेशन के विलन में आपका फेवरेट कौन है? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button