बॉलीवुड

पापा सतीश कौशिक के बर्थडे पर खूब रोईं बेटी वंशिका, भावुक कर देगी आखिरी चिट्ठी : VIDEO

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का अचानक निधन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका दे गया। वही उनका परिवार अभी तक इस दुख से उभर भी नहीं पाया है। सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और उनकी बेटी वंशिका है। होली के मौके पर सतीश कौशिक होली खेलते दिखे थे, लेकिन 9 मार्च की रात उनके निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अब 13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थडे एनिवर्सरी थी। ऐसे मौके पर उनकी बेटी वंशिका उन्हें याद करके काफी रो रही थी। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक चिट्ठी भी पढ़ी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग भावुक हो गए।

satish kaushik

अनुपम खेर ने साझा किया वंशिका का वीडियो
दरअसल, 13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी थी। ऐसे मौके पर उनके खास दोस्त अनुपम खेर, अनिल कपूर और नीना गुप्ता समेत कई लोगों ने मुंबई के इस्कॉन में आयोजन किया, जहां पर सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी वंशिका ने केक काटकर अपने पापा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान बॉलीवुड के कई मशहूर सिंगर ने भी प्रस्तुति देते हुए सतीश कौशिक को याद किया। इस दौरान अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर भी अपने दोस्त को याद करते हुए काफी भावुक नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


अनुपम खेर ने वंशिका का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, “मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11 साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफे में मुझे दी। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना, जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो तमाम लोगों ने सतीश कौशिक के बारे में बातें साझा कीं। लेकिन, जब वंशिका ने अपने पापा को लिखी वह चिट्ठी पढ़ी तो हर कोई भावुक हो उठा। इस चिट्ठी को सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा।”

satish kaushik

वंशिका की बातें सुन सभी रोने लगे
वहीं वंशिका ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहती है कि, “हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती… आपकी बहुत याद आती है पापा। अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती। काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती।’

satish kaushik

आगे वंशिका कहती है कि, “लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं। आप हमेशा दिल में रहेंगे, काश कि कोई चमत्कार ही हो जाता, जैसा कि अक्सर फिल्मों में दिखाते हैं और आप जिंदा हो जाते। मुझे नहीं पता कि अब जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मां मुझे डांटेंगी तो मैं क्या करूंगी। अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी। हर वक्त आपकी याद आती है। मैंने आपके लिए पूजा भी की है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाएं और खुश रहें। वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं। लजीज खाना खाएं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


इसके आगे वंशिका ने कहा कि, “कोई बात नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे। प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा। हम वहीं मिलेंगे, प्लीज मुझे याद रखिएगा। मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा। जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं। मुझे सही दिशा दें, ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू… मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे।”

satish kaushik

बता दें, सतीश कौशिक को 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button