BJP से जुड़े किच्चा सुदीप तो प्रकाश राज के उड़ गए तोते, धड़ाधड़ किए ट्वीट, कहा- मैं तो सदमे में हूं
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जल्द ही कर्नाटक में चुनाव होंगे और देखना होगा कि अब राज्य की सत्ता किसे मिलती है. चुनावी माहौल के बीच कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए खलबली मचा दी है.
किच्चा सुदीप ने ऐलान कर दिया है कि वे अपना समर्थन कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को देंगे.
इतना ही नहीं वे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. बता दें कि फिलहाल कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. किच्चा सुदीप ने बताया कि इस चुनाव में उनका समर्थन भारतीय जनता पार्टी को है.
किच्चा सुदीप के इस कदम से दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता प्रकाश राज खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि सुदीप के इस ऐलान से मैं सदमे में हूं. दरअसल बात यह है कि प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी के विरोधी है. वे भाजपा और पीएम मोदी पर आए दिन निशाना साधते रहते हैं.
I strongly believe this is a Fake news spread by the desperate ,loosing BJP in Karnataka. @KicchaSudeep is far more sensible Citizen to fall prey ..ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಸೋಲುವ ಭಯದಲ್ಲಿ .. ಭ್ರಷ್ಟ BJP ಹರಡುತ್ತಿರುವ ಸುಳ್ಳು ಸುದ್ದಿ ಎಂದು ನಾನು ನಂಬುತ್ತೇನೆ .. ನಮ್ಮ ಕಿಚ್ಚ ಮಾರಿಕೊಳ್ಳುವವರಲ್ಲ #justasking https://t.co/kIRmFczTIO
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 5, 2023
वहीं अब जब किच्चा ने भाजपा को समर्थन की बात कही तो यह बात प्रकाश राज पचा नहीं पाए. उन्होंने इस मामले पर ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
Dear Sudeep.. as an artist loved by everyone one.. I had expected you to be a voice of the people. But you have chosen to colour yourself with a political party .. WELL .. Get ready to answer ..every question a citizen will ask YOU and YOUR party .@KicchaSudeep #justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 6, 2023
पहले जब यह खबर आई थी कि किच्चा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे तो प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”मुझे यकीन है कि ये सब फेक खबरे हैं. एक्टर किच्चा सुदीप भाजपा में नहीं जा रहे हैं. वह समझदार इंसान हैं वह ऐसा कभी नहीं करेंगे. वह किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं”.
वहीं अब जब किच्चा ने खुद भाजपा को अपना समर्थन देने की बात कह डाली तो प्रकाश राज को बड़ा झटका लगा है. किच्चा के इस कदम ने प्रकाश रज का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि वह किच्चा के कदम से नाखुश हैं. वे किच्चा सुदीप से नाराज है.
किच्चा सुदीप को मिला धमकी भरा पत्र
भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान करने से ठीक पहले किच्चा को एक धमकी भरा पत्र मिला था. किसी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर किच्चा भाजपा में जाते है तो उनके निजी वीडियो लीक कर दिए जाएंगे. इस बात का खुलासा खुद किच्चा ने किया था. किच्चा का मानना है कि यह फिल्म इंडस्ट्री के ही किसी शख्स की करतूत है.
10 मई को मतदान, 13 मई को परिणाम
कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें जुटानी होगी. कर्नाटक में 10 मई को सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.