99% लोग नहीं जानते दीपक जलाने के फायदे, जानने के बाद कर देंगें आरम्भ दीपक जलाना
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारा भारत देश धार्मिक देशों में से एक माना जाता है यहां पर बहुत से धर्मों के लोग रहते हैं जो मिल जुलकर प्रेम पूर्वक एक साथ रहते हैं और यह सभी ईद दिवाली मिलजुल कर मनाते हैं इसके साथ ही क्रिसमस का त्यौहार भी बड़ी ही धूमधाम के साथ सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर मनाते हैं भारत में बहुत से धर्म को मानने वाले व्यक्ति मौजूद है और सभी धर्मों की अपनी एक अलग अलग संस्कृति और परंपरा होती है जो इनको सभी लोग निभाते हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा की जाती है वही मुस्लिम धर्म के लोग मूर्तियों की पूजा नहीं करते हैं वहां पर ईश्वर की उपासना की जाती है ठीक इसी प्रकार ईसाई धर्म में भी एक ही ईश्वर की पूजा की जाती है हिंदू धर्म के लोग पूजा करते समय दीपक धूप-अगरबत्ती को जलाते हैं हिंदू धर्म में इन सभी को बहुत महत्व दिया गया है परंतु मुस्लिम धर्म में दीपक नहीं जलाया जाता है और ना ही ईसाई धर्म में दीपक जलाया जाता है परंतु यहां पर दीपक के स्थान पर मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है।
अगर हम हिंदुओं के त्योहारों की बात करें तो हिंदू धर्म में प्रमुख त्यौहार दीवाली माना जाता है इस त्यौहार पर दीपक जलाकर रोशनी की जाती है वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से दीपक जलाकर रोशनी करने की परंपरा बदलती जा रही है आजकल के नए जमाने में ज्यादातर लोग अपना समय बचाना चाहते हैं और दीपक के स्थान पर मोमबत्ती या रंग-बिरंगी लाइटों को जलाकर रोशनी करते हैं वैसे दीपक के स्थान पर इन सभी का प्रयोग करना नुकसानदायक भी होता है एक तरफ दिया बनाने वाले लोगों के ऊपर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है दूसरी ओर दीपक के स्थान पर इन चीजों को प्रयोग में लाने से कीड़ों की संख्या में भी वृद्धि हो जाती है।
जो व्यक्ति हिंदू धर्म को मानते हैं वह रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम अपने घरों में घर के मंदिर में देवी देवताओं के समक्ष दीपक जलाते हैं ऐसा माना गया है कि दीपक जलाने से घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है अगर हम बुजुर्गों के द्वारा कही गई बातों के अनुसार देखे तो दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है इस विषय में ऐसा भी कहा गया है कि जिस घर में सुबह और शाम दीपक जलाया जाता है उस घर के सदस्य अंधकार से उजाले की तरफ बढ़ने लगते हैं आसपास में उपस्थित शुभ शक्तियां दीपक जलाने से खिंची चली आती हैं पहले के जमाने में सिर्फ मिट्टी से बने हुए दीपक का ही इस्तेमाल किया जाता था परंतु आजकल के समय में बाजार में कई तरह के दीपक उपलब्ध है और यह धातुओं से बने होते हैं।
दीपक जलाने को लेकर वैज्ञानिक कारण भी माना गया है अगर आप अपने घर में शुद्ध देसी घी या सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो इसके धुएं से घर में नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है इसके साथ ही घर में सात्विकता आती है घर में मौजूद बैक्टीरिया भी समाप्त हो जाते हैं तेल के दीपक का प्रभाव उसके बुझने के आधे घंटे बाद तक बना रहता है और घी का दीपक बुझने के 4 घंटे बाद तक अपना प्रभाव बनाए रखता है जब आप दीपक जलाते हैं तो इस समय के दौरान दिशाओं का भी खास ध्यान रखना आवश्यक है अगर आपने जो दीपक जलाया है उसकी लौ पूर्व दिशा की तरफ है तो इससे व्यक्ति की आयु लंबी होती है जबकि उत्तर दिशा में होने से आपको धन दौलत मिलता है अगर आप दीपक जलाते समय अच्छे फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए मंत्रों का जाप अवश्य कीजिए-
दीपज्योति: परब्रह्म:
दीपज्योति: जनार्दन:
दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नमोस्तुते।
शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखं सम्पदां
शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति।
यदि आप उपरोक्त दिए हुए मंत्रों का जाप दीपक जलाते समय करते हैं तो आपको इससे अच्छे फल की प्राप्ति होती है और आपके सभी दुख दूर होते हैं घर में सुख शांति बनी रहती है इसके साथ ही सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।