अरबपतियों से शादी कर मौज कर रही हैं बॉलीवुड की ये 5 फ्लॉप अभिनेत्रियां, पहली वाली का नाम जानकर दंग रह जाएंगे
बॉलीवुड एक ऐसी मायानगरी है जहां आने के बाद इंसान या तो अर्श पर बैठता है या फिर फर्श पर गिरता है. अब इसकी अच्छी बात ये है कि फर्श पर गिरने के बाद भी उसे आम लोगों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी मिल जाती है. हर कलाकार अपनी पहली फिल्म इस उम्मीद से करता है कि इसी से उसकी किस्मत चमक जाए लेकिन हर किसी की पहली फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ दे ये जरूरी तो नहीं. कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. अब अरबपतियों से शादी कर मौज कर रही हैं बॉलीवुड की ये 5 फ्लॉप अभिनेत्रियां, कहीं इनमें आपकी फेवरेट एक्ट्रेस तो नहीं ?
अरबपतियों से शादी कर मौज कर रही हैं बॉलीवुड की ये 5 फ्लॉप अभिनेत्रियां
1. आएशा टाकिया
फिल्म टारजन – द वॉन्डर कार से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली आएशा टाकिया का नाम आज बॉलीवुड से गायब सा हो गया है, लेकिन उऩ्होने सलमान खान के साथ वांटेड जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है. उन्होंने साल 2009 में एक बिजनेसमैन फरहान आज्मी से शादी कर ली थी. फरहान आज्मी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज्मी के बेटे हैं. साल 2014 में उन्हें बेटा हुआ था जिसके बाद आएशा टाकिया अपने पति फरहान आजमी के बिजनेस में हाथ बटांती हैं.
2 ऐशा देओल
अभिनेत्री ऐशा देओल को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई जो उनकी मां हेमा मालिनी की रही है इसलिए बाद में उन्होंने शादी कर ली. ऐशा ने डायमंड मर्चेंट कारोबारी भरत तख्तियानी से साल 2012 में शादी की थी. उनके कारोबार में परिवार की तीसरी पीढ़ी यानी भरत तख्तियानी हैं. उनकी कंपनी का नाम ‘आर जी बैंगल प्राइवेट लिमिटेड’ है.
3 गायत्री जोशी
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गायत्री जोशी ने इसी फिल्म से शुरुआत की और यही इनकी आखरी फिल्म भी थी. इसके बाद साल 2005 में इन्होंने रियल एस्टेट टायकून विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी. विकास ओबेरॉय फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में 81वें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 1.87 बिलियन डॉलर (10 हजार करोड़ रु. से ज्यादा) है. गायत्री ने विकास से शादी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ दिया था और अब उनकी दो बेटियां हैं.
4. सेलिना जेटली
फिल्मों में अपनी हॉट और बोल्ड इमेज बनाने वाली सेलिना जेटली ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में फ्लॉप होने की वजह से फिल्मों से दूरी बना ली थी. सेलिना जेटली ने साल 2011 में होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी की थी. सेलिना ने साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता और साल 2001 में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में चौथे नंबर का स्थान प्राप्त किया था. सेलीना ने साल 2012 में दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था.
5. किम शर्मा
साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में 6 नये किरदारों ने एंट्री ली थी. उनमें से एक थीं एक्ट्रेस किम शर्मा, जिनकी डेब्यु फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ थी इसलिए फिल्म की पॉपुलैरिटी में उन्हें भी देखा गया. मगर इसके बाद किम शर्मा ने ज्यादा फिल्मों में काम नही किया है, फिर उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी करके अपनी लाइफ सेटेल कर ली. किम ने केन्या के बहुत बड़े बिज़नेसमैन अली पंजानी से शादी की.