5 दिसंबर बुध करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, किन राशियों की पलटेगी किस्मत, जानिए राशि अनुसार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय की चाल कभी भी किसी व्यक्ति के लिए नहीं रुकती है, बदलाव प्रकृति का नियम है और यह निरंतर चलता रहता है, इसको रोक पाना संभव नहीं है, ऐसा बताया जाता है कि समय के साथ-साथ ग्रहों की स्थिति में लगातार परिवर्तन होते रहते हैं, जिसकी वजह से सभी 12 राशियों पर इनका शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है, अगर ग्रहों की स्थिति किसी राशि में ठीक है तो इसकी वजह से शुभ परिणाम मिलते हैं, परंतु ग्रहों की स्थिति ठीक ना हो तो व्यक्ति को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
ज्योतिष गणना के अनुसार 5 दिसंबर 2019 को बुध ग्रह तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं, यह दिसंबर महीने का पहला राशि परिवर्तन होगा, इस परिवर्तन की वजह से सभी राशियों पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव दोनों ही पड़ने वाला है, आज हम आपको पोस्ट के माध्यम से बुध की राशि परिवर्तन की वजह से आपके जीवन पर कैसा असर रहेगा? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं बुध की राशि परिवर्तन से किन राशियों पर रहेगा शुभ प्रभाव
मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, आपके वैवाहिक जीवन में जो भी परेशानियां चल रही थी वह दूर होंगी, आप अपने सभी कार्य निर्धारित समय पर कर सकते हैं, आप अपने किसी करीबी के साथ दिल की बात शेयर करेंगे, आपका मन कामकाज में लगेगा, आपके अधूरे रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे, आपकी किसी बड़ी समस्या का हल निकल सकता है जिससे आप अति प्रसन्न रहने वाले हैं, आपको सफलता के कई मार्ग हासिल होंगे।
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन उत्तम साबित होगा, इस राशि वाले लोगों के प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आमदनी के अच्छे स्रोत हासिल हो सकते हैं, बड़े भाई बहनों के सहयोग से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, कार्यस्थल में आपके कामकाज की तारीफ होगी, विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है, आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, माता-पिता की सेहत में सुधार आएगा।
कर्क राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन बेहतर रहेगा, किसी पुरानी शारीरिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, कोई नया मकान या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं, आपके द्वारा सोचे गए कार्य पूरे होंगे, नौकरी के क्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, साथ काम करने वाले लोगों की मदद से आप अपने रुके कामकाज पूरे करेंगे।
कन्या राशि वाले लोगों को बुध की राशि परिवर्तन की वजह से कई क्षेत्रों में अच्छा लाभ प्राप्त होगा, आपके कामकाज से लोग प्रभावित हो सकते हैं, आप कुछ जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं, आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल बेहतर रहने वाले हैं, अचानक आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा, आप किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं जिनमें मित्रों की सहायता प्राप्त होगी।
धनु राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होगा, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, आय के नए स्रोत हासिल हो सकते हैं, संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपको खुशी और गर्व महसूस होगा, प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नतीजे हासिल होंगे, आप अपने परिवार के लोगों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे, आप सकारात्मक रूप से अपने सभी कामकाज पूरे कर सकते हैं।
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, आपके भाग्य में वृद्धि होगी, आपके सभी कार्य भाग्य के बलबूते पूरे हो सकते हैं, धार्मिक कार्यों में जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, आपको अपने कामकाज का अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, छोटे भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे, कई क्षेत्रों से आपको अच्छे फायदे मिल सकते हैं, आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, आप किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं जो भविष्य में फायदेमंद रहने वाला है।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी कठिन रहने वाला है, आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, इसलिए आपको अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम रखना होगा, भाई बहनों के साथ मतभेद हो सकते हैं, आपके शत्रु पक्ष आपको हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आप सतर्क रहें, वाहन चलाते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
सिंह राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन सामान्य रहने वाला है, आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में बढ़ोतरी हो सकती है परंतु आप किसी भी कार्य में जल्दी बाजी मत कीजिए अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है, घर परिवार में किसी बात को लेकर छोटी मोटी बहस हो सकती है।
तुला राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन मिलाजुला रहने वाला है, आप अपने घर परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, परंतु आपको अपने जीवन साथी की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है, आप लोगों के बीच कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है, बच्चों की तरक्की से आपका मन प्रसन्न होगा, आप किसी शुभ कार्य में भाग ले सकते हैं, कार्यस्थल में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है, इसलिए आप उन पर ध्यान दीजिए, अनुभवी लोगों से जान-पहचान बढ़ने की संभावना बन रही है।
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, आपकी फिजूलखर्ची होने की संभावना बन रही है इसलिए आप फिजूलखर्ची पर लगाम अवश्य रखें अन्यथा धन से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा, कार्यस्थल का वातावरण मिलाजुला रहने वाला है, आपको अपने कामकाज में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, कामकाज का दबाव अधिक होने की वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है इसलिए आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
मकर राशि वाले लोगों को बुध की राशि परिवर्तन की वजह से काफी संभल कर रहना होगा, नौकरी पेशा वाले लोगों का अनचाहे स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है, जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, धन के लेनदेन में आप कोई भी जल्दी बाजी मत कीजिए अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है, बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त होगी, कहीं भी पूंजी निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लीजिए, माता-पिता की सेहत में गिरावट आ सकती है।
मीन राशि वाले लोगों को बुध की राशि परिवर्तन की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके ऊपर नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं, कामकाज में आपका मन नहीं लगेगा, आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है जिसकी वजह से आप काफी हताश रहेंगे, घर परिवार में किसी बात को लेकर परेशानियां खड़ी हो सकती है, जो लोग प्रेम प्रसंग में है उनको काफी संभल कर रहना होगा क्योंकि आपके प्रेम प्रसंग उजागर हो सकते हैं।