viral

18 साल की इस लड़की ने हासिल की एक साथ कई डिग्री, जानिए कौन है ये ?

अक्सर आपने ऐसे लोगों को देखा होगा जो किसी एक विषय पर जी जान लगाकर पढ़ते हैं और उसी में आगे चलकर अपना करियर बनाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पढ़ाई का लोड इतना होता है तो इंसान सबकुछ एक साथ नहीं हो सकता, लेकिन अगर हम इसके बारे में कुछ उल्टा बताएं तो आप क्या कहेंगे ? हम यहा आपको आज एक ऐसी टॉपर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक या दो नहीं बल्कि कई अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई की और टॉप भी किया. 18 साल की इस लड़की ने हासिल की एक साथ कई डिग्री, बहुत टैलेंटेड है ये लड़की जिसके बारे में आपको जानना चाहिए ?

18 साल की इस लड़की ने हासिल की एक साथ कई डिग्री

आज तक आपने परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को बहुत देखा और उनके बारे में सुना होगा. मगर क्या आप ऐसे किसी को जानते हैं जिन्होंने एक के बाद एक परिक्षाओं में टॉप किया हो ? गुजरात के सूरत की रहने वाली स्‍तुति खंडवाला ने एक साथ ही NEET, AIIMS MBBS और JEE (Main) जैसी परिक्षाओं को एक साथ ही क्रैक करके सबको हैरान कर दिया है. इस लड़की की उम्र सिर्फ 18 साल है और ये सबमें सिर्फ पास नहीं हुई बल्कि टॉप कर लिया है. इसके कारण स्तुति को दुनिया में नंबर वन अमेरिका के प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) में एडमिशन मिला है और उन्हें 90 प्रतिशत स्कॉलशिप का भी ऑफर मिला है. ऐसा करके स्तुति ने ना सिर्फ अपने घरवालों का बल्कि देश का भी नाम रौशन कर दिया है और बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में इन्हें आराम से एडमिशन मिल सकता है.

स्तुति ने वर्ल्ड के टॉप यूनिवर्सिटी को चुनने का फैसला किया है और एमआईटी से वो रिसर्च की पढ़ाई कंटिन्यू करेंगी. स्तुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है और उनकी इस कामयाबी से सभी बहुत ज्यादा खुश हैं. कोचिंग के अलावा स्तुति हर दिन 12 से 13 घंटे खुद से पढ़ती थीं और इसके अलावा वे कोचिंग भी जाती थी यानी पूरा मिलाकर वे 15-18 घंटे पढ़ाई करती थीं. इन घंटों में फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथमेटिक्स और बायोलॉजी जैसे सभी सब्जेक्ट को बराबर-बराबर समय देती थीं.

इन परीक्षाओं कुछ ऐसी है अच्छी रैंकिंग-

1. NEET 2019 में उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 है.

2. AIIMS के टेस्‍ट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 10 है.

3. JIPMER की परीक्षा में 1086वां स्थान हासिल किया है.

4. JEE (Main) की परीक्षा में 1028वां स्थान हासिल किया है.

5. बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम से 98.8 प्रतिशत से राजस्थान बोर्ड में टॉप किया है.

6. बता दें कि स्तुति के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. उनकी मां हेतल एक डेंटिस्ट हैं, प्रैक्टिस के साथ वो

7. कोटा में अपनी बेटी के साथ रहती हैं. जबकि पिता शीतल खंडेवाला एक पैथोलॉजिस्ट हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button