पत्नी पीड़ित मर्दों को समर्पित हैं ये मज़ेदार जोक्स, हंस-हंस कर पेट में होने लगेगा दर्द
कहते हैं दुनिया में सबसे पवित्र बंधन पति-पत्नी का होता है लेकिन इन्ही पर सबसे ज्यादा जोक्स भी बनाए जाते हैं. पति-पत्नी एक साथ जीवन के हर सुख-दुख को चखते हैं और अपने परिवार को नई दिशा देते हैं. मगर कभी-कभी उनके बीच का झगड़ा, कहासुनी या फिर नोक-झोंक अजीब स्थिति भी पैदा कर देती है. उन जोक्स में यही दिखाया जाता है कि दुनिया का सबसे बड़ा पीड़ित एक पति होता है और पत्नी सबसे बड़ी उसकी दुश्मन. उन्ही पत्नी पीड़ित मर्दों को समर्पित हैं ये मज़ेदार जोक्स, आप भी पढ़िए और इन जोक्स का लुफ्त उठाइए.
पत्नी पीड़ित मर्दों को समर्पित हैं ये मज़ेदार जोक्स
पार्टी में सुंदर लड़की से हंस-हंस कर बात करने वाले पति के पास उसकी पत्नी आई और बोली…
घर चलिए मैं आपकी चोट पर मूव लगा दूंगी.
पति : लेकिन मुझे चोट कहां लगी है ?
पत्नी : तो अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं.
घर के बाहर पति इंतजार करते हुए बोला : अरे और कितनी देर लगाओगी तैयार होने में ?
पत्नी (गुस्से में) : चिल्लाना बंद करो, एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं, समझ नहीं आता क्या ।।
पत्नी : मेरे लिए सिर्फ इतना करो कि जाओ जाकर शेर का शिकार करो। मुझे अपने ड्राइंगरूम में शेर की खाल लगानी है।
पति : अरे ये कैसे संभव है ? कोई दूसरा आसान सा काम बताओ ना ।
पत्नी : ठीक है तो अपने व्हाट्सएप के सारे मैसेज दिखाओ ।
पति : शेर पट्टेदार चाहिए या फिर सफेद ।।
जुम्मन मियाँ को देखकर उनकी बेगम बोली : अजी एक बात सुनिए, आप मेरे लिए क्या कर सकते हो..??
मियाँ : जो तुम कहो बेगम
बेगम : क्या चाँद ला सकते हो ??
मियाँ कमरे मे गए और एक चीज छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो. जैसे ही बेगम ने आंखे बंद की मियां ने वो चीज उनके हाथो में रख दी. फिर आँखे खोलने को कहा ? बेगम की आँखों में आंसू थे. क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का चेहरा नज़र आ रहा था.
बेगम : या खुदा, आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
मियाँ बोले : नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो मुहँ कभी आईने में भी देख लिया करो.
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया : कैसे हो ?
पति – ठीक हूँ …
पत्नी – मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?
पति – तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?
पत्नी – मै भी रॉयल स्टैग का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ बस इतने में पति बेहोश.
किसी ने एक शादीशुदा आदमी से पूँछा –
आप शादी से पहले क्या करते थे ?
आदमी की आँखों में आँसू आ गए, बोला –
जो मेरा मन करता था.
पति : होली पर मैं तुम्हारी सारी सहेलियों को रंग लगाऊंगा
पत्नी : मुझे क्यों नहीं, मेरी सहेलियों को ही क्यों ?
पति : जानू, तुम्हारी स्किन ख़राब हो जाएगी ना
पत्नी : ओह, सो स्वीट.
पति : सब्जी में नमक नहीं है आज
पत्नी : वो क्या है न, आज सब्जी थोड़ी जल गयी थी
पति : तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला
पत्नी : माँ ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए.
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बतायी
“तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है ”
पत्नी : कौन सा फायदा ?
पति : मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जनम में मिल गयी.
तांत्रिक : बेटा तुझ पर एक चुड़ैल का साया है
पति : बाबा मैं थप्पड़ मार दूँगा
जो मेरी बीबी के वारे में कुछ कहा तो..
नोट : ये जोक्स सिर्फ हास्य सामग्री है इसके द्वारा हमारा उद्देश्य लोगों को प्रसन्न करना है, किसी का दिल दुखाना नहीं है.